देशभक्ति कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

देश प्रेम पर छोटी कविताएँ :- मेरा देश है सबसे महान और मैं हूँ एक भारतवासी


देश की एकता और अखंडता का बखान करती हुयी देश भक्ति की भावना से भरी हुयी देश प्रेम पर छोटी कविताएँ ।

पहली कविता: मेरा देश है सबसे महान।
दूसरी कविता: मैं हूँ एक भारतवासी।

देश प्रेम पर छोटी कविताएँ

देश प्रेम पर छोटी कविताएँ

१. मेरा देश है सबसे महान

यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान
कहें इसे सप्तसिंधु, इंडिया
भारत और हिन्दुस्तान
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।

एकता का ये पाठ सिखाये
कुदरत का हर रंग दिखाए
ईद हो या फिर हो दिवाली
मिल कर हम सब त्यौहार मनाये,
इंसानियत से है नाता सबका
इक दूजे में बसते प्राण
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।

पवन, पवित्र और सुन्दर है
धरती ये गुरुओं पीरों की
घर-घर में सुनाई जाती गाथा
योद्धाओं और वीरों की
इसलिए मेरी मातृभूमि पर
मुझे हर क्षण ही है अभिमान
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।

यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान
कहें इसे सप्तसिंधु, इंडिया
भारत और हिन्दुस्तान
यूँ तो देश कई धरती पर
पर मेरा देश है सबसे महान।

पढ़िए कविता :- ये हमारा हिंदुस्तान है।


२. मैं हूँ एक भारतवासी

न धर्म न कोई मजहब मेरा
बस मैं हूँ एक भारतवासी
अजमेर भी प्यारा है मुझको
और मुझे प्यारा है काशी
न धर्म न कोई मजहब मेरा
बस मैं हूँ एक भारतवासी।

ईद की सेवई हो या दीवाली की हो मिठाई
इस पेट ने न कभी कोई ऊँगली उठायी
दिल से रखना दिल का रिश्ता
इस देश ने ही ये रीत सिखाई
सदा हैं रहते हम मुस्कुराते
चेहरे पर कभी न आती उदासी
न धर्म न कोई मजहब मेरा
बस मैं हूँ एक भारतवासी।

इस धरा पे मुझको कोई भी मिले
मैं प्रणाम करूँ मैं सलाम करूँ
न वैर रखूं मैं किसी से कभी
चुपचाप मैं अपना काम करूँ,
अपने ही हैं सब कोई गैर नहीं
हैं जितने भी यहाँ के निवासी
न धर्म न कोई मजहब मेरा
बस मैं हूँ एक भारतवासी।

न धर्म न कोई मजहब मेरा
बस मैं हूँ एक भारतवासी
अजमेर भी प्यारा है मुझको
और मुझे प्यारा है काशी
न धर्म न कोई मजहब मेरा
बस मैं हूँ एक भारतवासी।

पढ़िए कविता :- मत बांटों इन्सान को।

अगर आपको देश प्रेम पर छोटी कविताएँ पसंद आयीं तो ब्लॉग के लिंक के साथ शेयर जरूर करें। अपनी राय कमेंट बॉक्स में देना न भूलें।

धन्यवाद।

देश प्रेम से सम्बंधित रचनाएँ:

11 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *