रिश्तें-मोहब्बत-भावनाएं, शायरी की डायरी

Maa Ki Yaad Shayari Status | माँ की याद शायरी स्टेटस इन हिंदी


Maa Ki Yaad Shayari Status – इस ब्लॉग पर आप अभी तक माँ की याद में ये रचनाएँ पढ़ चुके हैं :- माँ की अहमियत कविता, न जाने तू कहाँ चली गयी माँ और तू लौट आ माँ कविता। लेकिन अब तक इस पर कोई शायरी संग्रह न था। तो इसी क्रम में हम आपके लिए लेकर आये माँ की याद शायरी । जिसमें है ऐसी भावनाएं जिनका अनुभव हमें माँ के चले जाने के बाद होता है। कैसी होती है उस समय एक इन्सान की स्थिति आइये पढ़ते हैं ( Maa Ki Yaad Shayari Status ) माँ की याद शायरी में :-

Maa Ki Yaad Shayari
माँ की याद शायरी

Maa Ki Yaad Shayari माँ की याद शायरी

1.
जब भी कभी जिन्दगी में खुशियों की बात आती है,
भर जाती हैं मेरी आँखें और बस माँ याद आती है।

2.
अपनी ख्वाहिशों का क़त्ल कर
वो हमेशा हमारे सपनों के लिए जीती थीं,
बस कुछ इसी तरह
हमारी माँ की जिन्दगी बीती थी।

माँ याद स्टेटस

3.
सहूलतों का लालच ले आया हमें माँ से दूर,
और माँ के बिना हर सहूलियत बेकार लगती है।

4.
तेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो
अब मेरे जीने का सहारा है,
तुझे क्या बताएं माँ
तेरी यादों का हमें हर हिस्सा प्यारा है।

5.
तेरी यादों में ही मेरी हर रात कट जाती है
न आँसू रुकते हैं और न तू आती है,
कुछ गुनाह किया हो तो उसकी सजा दे मुझे
यूँ दूर जाकर मुझे अब क्यों रुलाती है?

Maa Ki Yaad Status

6.
माँ जब से मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी
जिन्दगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गयी,
आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाहिश मेरी
मगर तेरे बिना जिन्दगी अधूरी हो गयी।

7.
तेरी सुनाई लोरियां आज भी कानों में गूंजती हैं
घर की हर चीज में ये आँखें बस तुझे ही ढूंढती हैं,
कहाँ गयी है तू जो तेरी कोई खोज खबर नहीं मिलती
जहन में तो आज बस तेरी यादें ही घूमती हैं।

8.
तेरी कमी इस जिन्दगी में मुझे बहुत सताती है,
हो सके तो लौट आ माँ तेरी याद बहुत आती है।


mothers day gifts for maa
Special Gifts for Maa

9.
तेरी याद में सब कुछ भूल गया
कि ये दुनिया कितनी प्यारी थी,
सारा ही जहाँ ये था अपना
जब पास हमारे माँ हमारी थीं।

10.
ये उसकी ही परवरिश का असर है
जो आज मैं इस मुकाम पर हूँ,
सारा जीवन लगा दिया था उसने
मुझे इस मुकाम तक पहुँचाने को।

11.
मेरी बातों को वो कहाँ दिल पे लेती थी,
खता मेरी बस पल भर में भुला देती थी।

12.
मेरे ख्वाबों का दरिया जैसे सूख सा गया है
तेरे जाने के बाद
तू पास थी तो खुशियों के सैलाब बहा करते थे।

13.
हाँ, चिढ़ता था तेरी बातों से
जब डांट के दूध पिलाती थी,
पर अब याद बहुत करता हूँ
कि तू कितना लाड लडाती थी।

माँ को दीजिये खास तोहफा

14.
न लोरी सुनाता है कोई
न प्यार से खाना खिलाता है,
तेरे जाने के बाद ओ माँ
हर लम्हा मुझे रुलाता है।

15.
दिल में दर्द सा होता है
आँखें ये भर-भर जाती हैं,
माँ तेरे साथ बिताये पलों की
यादें जब मुड़-मुड़ आती हैं।

16.
कितने भी बुरे हालत रहें न भूखा हमें सुलाती थी,
वो प्यारी हमारी माँ अक्सर खुद भूखी सो जाती थी।

17.
वक़्त बीत गया है और बीत गयी हैं सारी बातें,
तेरे जाने के बाद कुछ बचा है तो
खामोश दीवारें और उदास रातें।

18.
मेरे बचपन में मेरी सारी जिम्मेवारियां
उसने पूरी शिद्दत से निभाई थीं,
कैसे हो सकती थी किस्मत में परेशानियाँ मेरी
मेरे हाथों की लकीरें मेरी माँ ने बनायीं थीं।

माँ की याद शायरी

19.
खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी,
अब तो आँसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता।

20.
न दिल से तुम्हारी जुदाई का दर्द जाता है
न ही ये आँखें अब सोती हैं,
अब समझ में आता है उनका दर्द
जिनकी इस दुनिया में माँ नहीं होती है।


Unique Gifts for Maa

indian gift for maa
maa ke liye gift
maa ke liye gift
gift for mom

इस शायरी संग्रह का विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-

Subscribe our Youtube Channel

माँ की याद शायरी ( Maa Ki Yaad Shayari Status ) अगर आपके दिल को छूने में कामयाब रही हो तो अपने विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

पढ़िए माँ पर कुछ और सुन्दर रचनाएं :-

धन्यवाद।

80 Comments

  1. बहुत ही अच्छा लगा ये लाइन तो दिल को छू गयी
    न लोरी सुनाता है कोई
    न प्यार से खाना खिलाता है,
    तेरे जाने के बाद ओ माँ
    हर लम्हा मुझे रुलाता है
    ???28/7/2002 plz maa vapas aajao na

  2. Jab me 15 years ka tha jab meri maa mujhe chod kar chali gai thi rab ke paas mere se itna pyar karti ki likh kar bata nhi skta hu
    Bas har wakt maa ko yaad bhi karta hu
    Lekin uski yaade wakt ke sath kam hoti ja rhai hai
    Bas rab se dua hai ki jaldi se mujhe bhi maa ke pas pahucha de
    Wo wakt jald hi aayega or me apni maa se mulakat karuga ????????????????

  3. मेरी मां मुझे 5 जनवरी2021 को छोड़ कर चली गई
    लिखना बहुत कुछ चाहता हूं क्या लिखूं मेरी मां आपके बारे में शब्दों को तलाशने में शायद मेरी उम्र निकल जाए

  4. मैं लिख नहीं पा रहा हूं मेरे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं !मैंने अपनी मां को बचपन में ही खो दिया था, उसकी कमी अब तक है! आपने बहुत अच्छा लिखा है ! मां के खोने का दर्द है वही समझ सकता है, जिसकी मां नहीं है ! आप हमेशा रहोगे मेरे दिल में i miss u mom????????????????????????????????

  5. मेरी माँ भी मुझें छोर गाई वह भी कैंसर से पिरित थी। मुझें बहोत दुख होता है की मे कुछ नही कर सका आज 1.5 वर्ष हो गए । बस उनकी याद मे रातो को नीन्द नही आती बस आँशु निकालते है, क्योकी मे बिल्कुल आकेला हो गया हूँ।मेरी माँ हमेशा मेरी फिक्र करती थी।हमेशा पूछती खाना खाया आज कोई मेरा हाल तक नही पचता। बहोत खुस्किस्मत है वो जिनकी माँ है।????????????

  6. After going thru the shayari of mother it's very touching and makes me cry more which I do everyday. My mother passed away on 5 feb 2019 going to be a year but her memories are so strong and makes me cry a lot. I want her back in my life but it's not possible. I wonder why Is took me away from my mother. She died of Aspiration Pneumonia tried a lot to save her in ICU Max but couldn't which kills me.

  7. मां की बहुत याद आती है जब हम सुबह तैयार होकर अपने रूम से निकलकर नीचे जाते थे तो वह अपनी मसेरी पर बैठी मिलती थी जब जीने से उतरते थे तो सबसे पहले उनको भी देखते थे अब वह मासेरी वीरान दिखाई देती है मेरी मां को 1 साल होने को है मां की याद बहुत आती है ऐसा लगता है जैसे हमारे हाथ पैर कट गए हो मां के बिना हम सब अधूरे हो गए आज हम जिस मुकाम पर हैं मेरी मां की दुआएं हैं जो भी हो मां की वजह से बना हुआ आज मां को आपा कहते थे आज आपा आ की कमी बहुत खलती है तोहार पर याद आती हैं जब कोई चीज नहीं मिलती है तब भी याद आती है मेरी मां की बहुत याद आती है ????????????????????

  8. माँ से बड़ा कोई प्यार नही होता माँ से बड़ा कोई बजूद नही होता
    मेरा कहना है
    माँ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है ये लोग उनका जाने के बाद महसूस करते है। में अपनी माँ से बहुत प्यार करता था लेकिन उनको कैंसर की बीमारी आई में कुछ नहीं कर पाया उनके लिए बहुत इलाज कर बाया बहुत सेवा की लेकिन माँ नहीं रही
    माँ दुनिया का सबसे बड़ा धन है
    माँ बिना जग सूना सूना लागे
    मेने कम सब्दो में बहुत बड़ी बात रखी है
    भगवान् ने दुनिया बालो को सबसे कीमती चीज दी है
    तो बो माँ है
    भगवन मुझे अगले जनम में भी यही माँ पिताजी मिले
    Miss You Mom..
    ????????????????????????????
    आपकी सायरी बहुत प्यारी है
    ????????????????????????????????

  9. भगवान ने अगर इंसान कों कोई खुबसूरत ओर बेशकीमती चीज़ दी है तो वो है माँ लेकिन इंसान जीतेजी उसकी कोई कदर नही करता यहां तक कि उसके पास 2 मिनिट भी नही बैठता।

  10. संदीप जी आपके लिखे इन हृदय स्पर्शी शब्दो को मैं बस पढता ही जा रहा हू और एकबार फिर माँ के आँचल में सर रख कर खूब रो लू और सो जाऊ पर माँ तो बहुत दूर चली गई है जहा से कोई वापस लौट कर नही आता है बस यादे ही हमेशा बनी रहती है, बस ईश्वर से यही प्रार्थना करता हू कि जब भी मुझे फिर से जन्म से तो फिर यही माँ और पिता मुझे दे।

    1. धन्यवाद शिवेंद्र जी… आप जैसे पाठकों से मिला प्रोत्साहन ही मुझे लिखने के लिए प्रेरित करता रहता है… इसी तरह हमारे साथ बने रहिये और रचनाओं का आनंद उठाते रहिये….धन्यवाद..

  11. सर मै आज मै बहुत रोया क्यों की मेरी मा इस दुनिया मे नही है जब मै पड रहा था १५ साल मेरी उम्र थी और मै कुवैत मे नौकरी कर रहा हू आज ईद का दिन है और आप की शायरी पड़के मै अपने आसू रोक नही पया

  12. क्या करू मेरी मां इस दुनिया में नहीं रही पाच महीने हो गए….मा के बिना कोई परवाह नहीं करता ….स्वार्थी दुनिया है…मा तुम कहा कहीं भी हो लोट आओ..बहुत याद आती है

  13. लाजवाब सायरी भाई साहब मैने तो अपनी मा को जब 10 साल का था तभी खो दिया मा के बिना हर लम्हा अधूरा अधूरा सा लगता है मा की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता ये कहकर मै मेरी नानीजी के प्यार का अपमान नी कर सकता क्युकी उन्होंने मा से बढ़कर प्यार देने की कोशिश की लेकिन फिर भी मा तो मा होती है

  14. सच भताऊं, पढते पढते मन भर आया, ममता और त्याग की इस मूरत के लिए , कोन सा शब्द, कौन सी कविता, कौन सी बात लिखें हम सब बस सोचते रह जाते हैं कारण अभी तक कोई ऐसा शब्द ही नही बना जो मां की महिमा को अपने मे समेट सके।
    जगदम्बा प्रसाद डिमरी
    सी बी आई
    °°????

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *