धार्मिक-उत्सव-बधाइयाँ, शायरी की डायरी

होली मुबारक शायरी :- होली की शुभकामनाएं संदेश | Holi Mubarak Shayari


होली मुबारक शायरी संग्रह में पढ़िए होली की शायरी और शुभकामनाएं सन्देश । होली एक त्यौहार है बुराई पर अच्छाई की जीत का। होली एक त्यौहार है रंगों का। जो सभी को एक रंग में रंग देता है। होली के रंग बिना भेद भाव के सबसे मिलते हैं। कहते हैं होली ऐसा त्यौहार है जिसमें दुश्मनों को भी दोस्त बनाने की ताकत होती है। आइये पढ़ते हैं होली की शुभकामनाएं देती ( Holi Mubarak Shayari )“ होली मुबारक शायरी “ :-

होली मुबारक शायरी

होली मुबारक शायरी

1.
कष्ट न कोई हो जीवन में
सबका मिले आपको प्यार,
ढेरों खुशियाँ लेकर आए
रंगों भरा होली त्यौहार।

2.
रंग भरो सबके जीवन में
खुशियों का अपनी बोली से,
कर दो जीवन खुशहाल किसी का
अबकी तुम इस होली पे।

3.
खुशियों का रंग भरे जीवन में
दुःख सारे जिसमें छिप जाएँ,
भगवान करे इस होली पर
आपके रंग में सब रंग जाएँ।

4.
इस होली त्यौहार में
कोई नहीं उदास रहे,
आनंद हो सबके जीवन में
और पूरा उल्लास रहे।

|| होली मुबारक ||

5.
हर मुराद पूरी हो आपकी
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
हमारी ओर से आपको
मुबारक हो होली।
मुबारक हो होली

6.
राधा कृष्ण के प्रेम सा
पावन यह त्यौहार,
आपके जीवन में भरे
खुशियाँ अपरम्पार।

 || होली मुबारक ||

7.
खाकर गुजिया, पीकर भांग
मचाएं होली में हुड़दंग,
भूलें सभी शिकायतें
हो जाएँ हम फिर से संग।

8.
खुशियों से तुम भर पिचकारी
रंग दो आज ये दुनिया सारी,
न रहे उदासी जरा कहीं पर
इस होली कर लो तैयारी।
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

9.
संग होलिका जल रही
सभी बुराई आज,
आपके जीवन में रहे
अच्छाई का राज।
होली की शुभकामनाएं।

10.
दुआ यही हमारी पूरी हो हर आपकी आस,
मीठे-मीठे पकवानों सी जीवन में बनी रहे मिठास,
दुनिया की सारी खुशियाँ आ जाए आपकी झोली,
हमारी ओर से आपको मुबारक हो प्यारी होली।

11.
यही मांगते रब से हम
जीवन में न हो कोई गम,
कामयाबी आपके घर आये
होली की शुभकामनाएं।

होली मुबारक शायरी संग्रह का विडियो यहाँ देखें :-

होली मुबारक शायरी | होली की शुभकामनाएं संदेश | Holi Mubarak Shayari | Holi Shayari Hindi

होली मुबारक शायरी संग्रह ( Holi Mubarak Shayari Sangrah ) आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।

पढ़िए होली के त्यौहार को समर्पित यह रचनाएं :-

धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *