बेटी घर का मान और एक पिता की राजकुमारी होती है। ऐसा कहा जाता है और ये सच भी है कि बेटी दो घर में उजाला करने वाला चिराग होती है। बेटी ही होती है जो सामाज बनाती है। जो महापुरुषों को जन्म देती है। यदि बेटी न हो तो शायद इस दुनिया का भी कोई अस्तित्व न हो। बेटी का महत्त्व देवी के बराबर है। फिर भी आज कई नादान लोग न जाने किस वहम में जीते हैं और बेटी की कदर नहीं करते। बेटियां आज हर मैदान में बेटों से आगे जा रही हैं। बस उन्हें जरूरत है तो हमारे और आप के हौसले की। इसी विषय को मुख्य रखते हुए रचनाकार ने तैयार किया है 22 सिंतबर को भारत में मनाये जाने वाले बेटी दिवस को समर्पित यह दोहा संग्रह ” बेटी दिवस पर दोहे “
बेटी दिवस पर दोहे
बेटी को अधिकार दो, करो न कन्यादान ।
पराया न घर बाप का, इसको अपना मान ।
रूढ़िवाद को तोड़ के, बात करूँ इस बार ।
जब तुम संकट में पड़ो, खुला बाप का द्वार ।।
सोना उसे भले न दो, दिल में दो फौलाद ।
हर संकट में साथ दो, वह भी तो औलाद ।।
बेटा गर कुल दीप है, बेटी कुल का मान ।।
दोनों एक बराबर हैं, फर्क न कोई जान ।
नौ-कन्या भोजन करा, पूजा करता इंसान ।
फिर कल बेटी का वही, करता है अपमान ।
पढ़िए :- बेटी के जनम पर कविता “आज हमारे आँगन देखो “
‘ बेटी दिवस पर दोहे ‘ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ blogapratim@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
धन्यवाद।