14 सितम्बर को पूरे भारत में और 10 जनवरी को हिंदी भाषा के सम्मान में पूरे विश्व में हिंदी को समर्पित दिवस मनाया जाता है। इसी विषय पर आधारित है हिंदी भाषा को समर्पित यह दोहा संग्रह ” हिंदी दिवस पर दोहे ” :-
हिंदी दिवस पर दोहे
अपनी भाषा बोलते, आती जिसको लाज ।
बन सकता वह देश कब, दुनिया का सरताज ।।
हो हिन्दी का देश में, पहले उचित प्रसार ।
तब जाकर यह विश्व में, पाएगी सत्कार ।।
सभी प्रान्त की बोलियाँ, दे हिन्दी को मान ।
राष्ट्र -एकता का करें ,मधुर सुरों में गान ।।
हिन्दी के प्रति हीनता, मन से करें समाप्त ।
विश्व -मंच पर तब इसे, होगा गौरव प्राप्त ।।
हिन्दी भारत देश की, जनता की आवाज ।
हो इसमें सम्पन्न अब, शासन के सब काज ।।
हिन्दी से अभिव्यक्ति के, सभी कार्य हैं साध्य ।
फिर अंग्रेजी पालकी, क्यों ढोने को बाध्य ।।
बने कार्य व्यवहार की, हिन्दी भाषा आज ।
तब कल इसके शीश पर, होगा गौरव -ताज ।।
हिंदी भाषा पर दोहे संग्रह का विडियो यहाँ देखें :-
” हिंदी दिवस पर दोहे ” आपको कैसे लगे ? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
पढ़िए हिंदी भाषा को समर्पित यह 5 बेहतरीन रचनाएं :-
- हिंदी दिवस पर कविता “हिंदी हमारी है” | Poem On Hindi Diwas In Hindi
- हिंदी दिवस पर नारे :- हिंदी भाषा के महत्त्व पर स्लोगन
- हिंदी भाषा को समर्पित 3 छोटी कविताएँ
- हिंदी भाषा पर कविता | राष्ट्रभाषा हिन्दी के महत्व पर कविता
- विश्व हिंदी दिवस पर विशेष कविता | Vishva Hindi Diwas Par Kavita
धन्यवाद।