रिश्तों पर कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

बेटी के जन्म पर कविता :- बेटी के लिए कविता | पुत्री जन्म की बधाई


घर में बेटी के जन्म पर होने वाली ख़ुशी और उस से जुड़ी उम्मीदों को बताती हुयी हरीश चमोली जी की बेटी के जन्म पर प्यारी सी कविता :-

बेटी के जन्म पर कविता

 

बेटी के जन्म पर कविता

आज हमारे आंगन देखो,
खुशियों की बहार है छायी।
बेटी रूप धर आज लक्ष्मी,
जो हैं भवन हमारे आयी।

छोटी छोटी आंखे तेरी,
मखमल सी कोमल काया है।
प्यारी-प्यारी नाक देखकर,
मन में अमिट प्रेमआया है।

गूंज उठीं है घर में मेरे,
मृदुल सी किलकारियां तेरी।
पाकर इक प्यारी बेटी ये
महकती फुलवारियां मेरी।

अपने स्नेह लाड़ से उसके,
हृदय में स्वाभिमान भरेंगे।
अपनी आत्मरक्षा की खातिर,
तुझमें निज सम्मान भरेंगे।

श्रेष्ठ शिक्षा देकर ही तुझको,
जगत में काबिल बनाएंगे।
हिम्मत और हौसलें तुझको,
हर सागर पार कराएंगे।

विवाह कर कल जब तू बेटी,
इस घर दहलीज को लांघेगी।
अपने साजन के घर को तू,
बहु बनके ही संभालेगी।

ससुराल में अपने जाकर,
तू दिल भी सबका जीतेगी।
सबको सेवाभाव दिखाकर,
पीहर की पहचान बनेगी।

सामाजिक दुष्प्रभाव को तू,
अनदेखा कर प्रवाह करेगी।
बढ़े मायके का मान सदा,
यही सोच निर्वाह करेगी।

सास-ससुर ही तेरी खातिर,
निज माँ-बाप वहां पर होंगे।
हों ननद,जेठानी बहन सी,
निज देवर भाई से होंगे।

बुरी लगे जो बात किसी की,
जो तेरे हृदय को न भाये।
देना जवाब प्रेम से सदा,
ताकि रिश्तों में आंच न आये।

बस बेटी नहीं तू हमारी,
इस घर का मान हमारा है।
जिसे देखकर,दुगुना होता,
तू वो अभिमान हमारा है।

ख़ुशी बयान नहीं होती अब
मेरी आँखें हैं भर आयी,
बेटी रूप धर आज लक्ष्मी
जो हैं भवन हमारे आयी।

इस कविता का विडियो यहाँ देखें :-

बेटी के जन्म पर कविता | बेटी के लिए कविता | पुत्री जन्म की बधाई | Beti Ke Janam Par Kavita

पढ़िए बेटी से सम्बंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-


harish chamoliमेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

‘ बेटी के जन्म पर कविता ‘ कविता के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

धन्यवाद।

7 Comments

  1. आपने, घर में लक्ष्मी के जन्म लेने पर इस कविता के माध्यम से आपने सब माता और पिता के दिल को खुश किया।
    बहुत बहुत आभार आपका।
    आप पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे और उन सब परिवारों पर भी भगवान की कृपा भी रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *