सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
हमारे जीवन में कई ख़ुशी के अवसर आते हैं। जिसमें हम एक दुसरे को बधाई देते हैं।परन्तु कई बार उस बधाई को व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं होते। उसी समस्या को हल करने के लिए हम लाये हैं आपके लिए बधाई की शायरी । तो आइये पढ़ते हैं जन्मदिन , सगाई , शादी , जीत और पुत्र प्राप्ति पर बधाई देने के लिए बधाई की शायरी :-
बधाई की शायरी
जन्मदिन की बधाई शायरी
1.
जब तक है ये दुनिया
हर साल दिवस ये आये
ढेर सारी खुशियों से
तुम्हारी झोली भरकर जाए,
कोई कमी न रहे जीवन में
न रहे दुखों की परछाई
हमारी ओर से जन्म दिन की
बहुत-बहुत बधाई।
2.
हर दुआ पूरी हो तुम्हारी
हर सपना साकार हो,
खुशियों का पैगाम मिले
तुम्हारा जन्मदिन जितनी बार हो।
3.
पाओ नयी ऊँचाइयाँ
सलफता का हर कदम साथ रहे,
इस जन्मदिन यही दुआ मांगते हैं
तुम्हारे सिर पर खुदा का हाथ रहे।
जन्मदिवस की हार्दिक बधाई।
सगाई की बधाई शायरी
1.
एक दूजे का होने की
हो गयी अब तैयारी है,
सगाई हो गयी पूरी
अब शादी की तैयारी है।
सगाई की बहुत-बहुत बधाई।
2.
पहन अंगूठी कर ली है
दूल्हा दुल्हन ने सगाई,
दो परिवारों के संगम में
जल्दी ही बजेगी शहनाई।
सगाई की हार्दिक बधाई।
3.
दिल से मिले हैं दिल
ऐसा दिन है आया,
जिंदगी के हमसफ़र से
खुदा ने तुम्हे मिलाया
सगाई की मुबारकबाद।
पढ़िए :- भालू की सगाई और शादी पर छोटी हास्य कविताएँ
शादी की बधाई शायरी
1.
हर पल खुशियों का साथ हो,
कैसे भी हालात हों,
बढ़ता रहे प्यार आपस में
ऐसी नव जीवन शुरुआत हो।
शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद
2.
दुल्हन है तैयार
दूल्हा चढ़ा है घोड़ी,
आज बनेगी फिर से देखो
सीता-राम की जोड़ी।
शादी की बहुत-बहुत बधाई हो।
3.
सात जनम का रिश्ता है ये
तब तक साथ निभाना है,
एक दूजे से अब जीवन भर
कहीं दूर नहीं जाना है।
शादी की हार्दिक बधाई।
जीत की बधाई शायरी
1.
हारने वाले का कभी सम्मान नहीं होता,
जीत जाना भी कभी आसान नहीं होता
जो रखता है हिम्मत, ज्ञान और संयम
वो जिन्दगी में कभी परेशान नहीं होता।
आपको इस जीत की हार्दिक बधाई।
2.
संघर्ष करता है कुछ पाने को
उसी की हमेशा जीत होती है,
झुकाते हैं सर सब उसी के आगे
यही ज़माने की रीत होती है।
जीत प्राप्त करने पर आपको हार्दिक बधाई।
3.
चलता है अपने पथ पर
नहीं डरता काँटों से,
जीत उसी की होती है
जो लड़ता है हालातों से।
विजय प्राप्त करने पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
पढ़िए :- जीत के लिए प्रेरित करता शायरी शायरी संग्रह (दोहा मुक्तक)
पुत्र प्राप्ति पर बधाई शायरी
1.
आंगन अब तक था सूना
गूंजी आज किलकारी है,
बेटे संग खुशियाँ आज
आपके घर में पधारी हैं।
पुत्र प्राप्ति पर आपको हार्दिक बधाई।
2.
कृष्ण जैसा हो मस्तिष्क
राम जैसी मर्यादा हो,
श्रवण जैसी करे सेवा
सदा नेक इरादा हो,
ऐसी किस्मत हो बेटे की
गम कम और
खुशियाँ ज्यादा हो।
बेटे के जन्म पर बहुर-बहुत बधाई।
3.
घर में नया मेहमान आया
सारे घर की शान आया,
बेटे के रूप में
माता-पिता की जान आया।
पुत्र के जनम पर हार्दिक बधाई।
पढ़िए :- बाप-बेटे के रिश्ते की कविता “पिता पुत्र की पहचान होता है”
“ बधाई की शायरी ” के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। यदि आप चाहते है किसी और अवसर के लिए बधाई शायरी तो उसे भी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
2 comments
Very nice Ram jaisi maryada wali hame khoob pasand aai bahut khoob sir ji gajab
धन्यवाद आदित्य जी।