Home » शायरी की डायरी » सफलता पर बधाई शायरी बधाई संदेश | Badhai Shayari Quotes In Hindi

सफलता पर बधाई शायरी बधाई संदेश | Badhai Shayari Quotes In Hindi

by Sandeep Kumar Singh
4 minutes read

सफलता एक इन्सान के लिए बहुत बड़ी चीज होती है। लेकिन उसका कोई अस्तित्व नहीं रह जाता यदि कोई उसकी सराहना करने वाला न हो। पर सराहना करेगा कौन? अरे सफलता पाने वाले के मित्र, रिश्तेदार और शुभचिंतक। जोकि हम ही होते हैं। ये जरूरी नहीं की हम ही सफल हों। लेकिन ये जरूरी है की हर सफल होने वाले को शुभकामनाएं संदेश , बधाई संदेश जरूर दें। तो आइये पढ़ते हैं सफलता पर बधाई शायरी ( Badhai Shayari Quotes In Hindi ) ।

Badhai Shayari Quotes In Hindi
सफलता पर बधाई शायरी

सफलता पर बधाई शायरी

1.
मुस्कुराया है हर चेहरा
हर ओर ख़ुशी सी छाई है,
मेहनत से पायी सफलता की
तुम्हें दिल से बधाई है।


2.
मुबारक हो तुमको जो
तुमने ये मुकाम पाया है,
ये फल ही है तुम्हारी मेहनत का
जो वक़्त तुम्हारा दौर लाया है।


3.
आंधियां भी आयीं थी तूफ़ान भी आये थे,
मगर न जरा भी तुम्हारे कदम लड़खड़ाये थे,
मिल रही है जो बधाई आज इतनी तादाद में
ये उसी का सिला है जो तुम वक़्त से टकराए थे।


4.
अँधेरा चीर परेशानियों का
जो तुम खुशनुमा उजाले में आयी हो,
जिन्दगी की इस बड़ी सफलता पर
तुम्हें तहे-दिल से बधाई हो।


5.

बधाई हो तुम्हें कि तुमने
खुद को साबित कर दिखाया है,
पार किया है हर इम्तिहान
फिर जाकर सफलता को पाया है।


6.

परिश्रम के पसीने से जब
सफलता की फसल खिलती है,
तब किसी एक से नहीं
पूरे ज़माने से बधाइयां मिलती हैं।


7.

इंसान वही है जिसका चुनौतियों से नाता है,
हर पल अपनी सफलता की ओर जो कदम बढ़ाता है,
यूँ ही नहीं करता ये जमाना उस की वाह-वाही
बधाई उसे तभी मिलती है जब वो वक़्त से जीत जाता है।


पढ़िए :- सफलता पर जादुई पत्थर की कहानी


8.

सिलसिला तुम्हारे साथ ये दिन रात चले
हर कदम पर सफलता की सौगात मिले,
मिले बधाईयाँ तुम्हें जमाने भर की
बस तुम्हें हमारी कमी का एहसास न मिले।


9.

निकल आते हैं वो समस्याओं की गहराइयों से
जिनके हौसलों में गजब की जान होती है,
वही होते हैं असल में हर सफलता के काबिल
मिलने वाली बधाइयों से उनकी शान होती है।


10.

गर्व है हमें कि तुमने पाकर सफलता
अपनी एक नयी पहचान बनायीं है,
खुद का रौब बढाया है और
हम सबकी शान बढ़ाई है।


11.

इसी तरह बढ़ते रहो सफलता की ओर आगे
हर मंजिल को तुम आसानी से पार करो,
हमारी दुवाएं भी सदा संग रहेंगी तुम्हारे
इसी बात पर हमारी बधाई स्वीकार करो।


12.

तुम्हारी इस कामयाबी से हमें तुम पर नाज है,
इस बात की बधाई हो तुम्हें
कि तुम्हारे सिर पर आज वक़्त का ताज है।


13.

जो सवेरा हुआ है तो अँधेरी रात भी रही होगी
सन्नाटा पसरा है तो हवा तेज भी बही होगी,
बधाइयों का कारवाँ यूँ ही नहीं चल पड़ा तेरी ओर
वक़्त की ज्यादतियां तुमने भी सही होंगी।


14.

तुम्हारा काम ही तुम्हारी पहचान हैं
इसी बात से हमारी शान है,
बधाई हो जो तुमने ये मुकाम हासिल किया
आगे बढ़ो इसी तरह बस यहीअरमान है।

सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई।

इस शायरी संग्रह का विडियो देखने के लिए क्लिक करें :-

पढ़िए :- सफलता पर शुभकामना संदेश शायरी भाग – 2 


आपको यह शायरी संग्रह ‘ सफलता पर बधाई शायरी ‘ ( Badhai Shayari Quotes In Hindi ) कैसा लगा? हमें अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं।

पढ़िए सफलता पर अन्य बेहतरीन रचनाएँ :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

12 comments

Avatar
D.S.Gudiyal मार्च 20, 2021 - 11:52 अपराह्न

Dhanyabad sir maja aya

Reply
Avatar
गणेश बिरट जुलाई 24, 2020 - 8:04 अपराह्न

बहुत बढ़िया लगा सर आप की ये लाइनें पढ़ कर धन्यवाद सर आप को ।

Reply
Avatar
Raj Sharma फ़रवरी 25, 2020 - 12:59 अपराह्न

Aapka content collection bht hi sunder hai.thanks.

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 7, 2020 - 6:26 अपराह्न

Thanks Rqaj Sharma Ji…

Reply
Avatar
Arjun Singh RAJPUROHIT दिसम्बर 2, 2019 - 9:11 अपराह्न

Bahut hi achi motivation shayria aapke dwara pesh ki gai

Reply
Avatar
Dharmendra kumar सितम्बर 26, 2019 - 4:33 अपराह्न

Aapko bahut bahut dhanyavaad

Reply
Avatar
Mithu lal Gurjar जून 4, 2019 - 7:00 पूर्वाह्न

Super lines

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 14, 2019 - 10:28 अपराह्न

धन्यवाद मिठ्ठू लाल जी।

Reply
Avatar
Krishan Kant singh मार्च 26, 2019 - 7:12 पूर्वाह्न

BAHUT BADHIYA LAGA

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 2, 2019 - 1:23 पूर्वाह्न

धन्यवाद किशन कान्त जी।

Reply
Avatar
Ashok kemari मार्च 13, 2019 - 12:10 अपराह्न

बहुत खूब, Nice line

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मार्च 15, 2019 - 4:35 अपराह्न

धन्यवाद अशोक जी….

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.