धार्मिक-उत्सव-बधाइयाँ, शायरी की डायरी

जीत की बधाई संदेश : सफलता – कामयाबी पर हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी


जीत की बधाई संदेश

सफलता, कामयाबी या जीत नाम कोई भी हो इन सबका अर्थ एक ही है। इन्हें हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है। सफलता हासिल कर ही लोग इतिहास रचाते हैं। लेकिन इस कामयाबी का फायदा तब ही है जब इसकी ख़ुशी मानाने वाले साथ हों। जो हम और आप होते हैं। ऐसे अवसर पर हम कुछ शब्दों के जरिये भी सफलता प्राप्त करने वाला का उत्साह बढ़ा सकते हैं, उन्हें बधाई सन्देश देकर। आइये पढ़ते हैं “ जीत की बधाई संदेश ”

सफलता पर बधाई संदेश

सफलता की बधाई संदेश हिंदी

1.
आया है वह अवसर जिसमें
तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,
यूँ ही मिलती रहे सफलता
और हम देते रहें बधाई।

2.
इसी तरह करते रहना मेहनत
इसी तरह सफलता का स्वाद चखना,
हकीकत होगा हर ख्वाब तुम्हारा
बस अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना।

सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

3.
दिन का चैन खोया है
रातों की नींद गवाई है,
अपनी मेहनत से तुमने
अपनी पहचान बनाई है।

इस कामयाबी पर दिल से बधाई।

4.
यूँ ही हासिल करो सफलता
एक दिन तुम इतिहास रचाओ,
पार करो हर बाधा को
सारे जग पर तुम छा जाओ।

सफलता प्राप्ति पर बहुत-बहुत शुभकामाएं।

5.
सबके मुंह पर बात तुम्हारी
रोशन हो गयी रात तुम्हारी,
संघर्ष की राह चलते हो गयी
सफलता से मुलाकात तुम्हारी।

आपकी सफलता प्राप्ति पर आपको बहुत-बहुत बधाई।

6.
सारा जग यह जान गया है
तुम हो कितने काबिल,
हर कठिनाई पार करी तब
लक्ष्य किया है हासिल।

लक्ष्य प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं।

7.
मंजिल अपनी पाकर तुमने
जग में धूम मचाई है,
कामयाबी मिली जो तुमको
उसकी तुमको बधाई है।

8.
मिली सफलता तुमको
हम सब मिलकर जश्न मनाएं,
इसी तरह तुम बढ़ना आगे
हम देते शुभकामनाएँ।

9.
सफल हुई है मेहनत
झोली में जीत है आई,
चर्चा सारे जग में होती
देते सभी बधाई।

10.
सपना पूरा हुआ तुम्हारा
माँ-बाप की शान बढ़ाई,
सलाम तुम्हारे जज्बे को
और दिल से देते बधाई।

11.
सबके होठों पर बस आज
नाम तुम्हारा छाया है,
हार दिखा कर सबको तुमने
विजय का बिगुल बजाया है।

विजय प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं।

12.
ये तो बस शुरुआत है
तुम्हें आगे बढ़ते जाना है,
हासिल करने है लक्ष्य कई
तुमको इतिहास रचाना है।

लक्ष्य प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई।

सफलता पर बधाई सन्देश विडियो

Badhai Sandesh On Success | सफलता की बधाई संदेश इन हिंदी | सफलता की शुभकामनाएं
हमारे Youtube Channel के साथ जुड़े : Youtube|ApratimKavya

जीत की बधाई संदेश स्टेटस – स्टोरी

सफलता पर अन्य हिंदी रचनाएँ:

आप यह “जीत की बधाई संदेश : सफलता – कामयाबी पर हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी ” कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताएं।

आप किसी की कामयाबी पर , जीत पर या फिर नए मुकाम को हासिल करने पर उसे बधाई देने के लिए व्हाट्सएप्प , फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से यह “सफलता पर बधाई संदेश ” शेयर कर सकते हैं।

पढ़िए सफलता से संबंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

One Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *