Home » शायरी की डायरी » ज़िन्दगी-प्रेरणादायक » प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी | मोटिवेशनल पंक्तियां | बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी हिंदी में

प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी | मोटिवेशनल पंक्तियां | बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी हिंदी में

by Sandeep Kumar Singh
6 minutes read

प्रेरणादायक शायरी |मोटिवेशनल पंक्तियां |प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी – एक गाड़ी को चलाते रहने के लिए इंधन की जरूरत होती है। एक समय ऐसा भी आता है जब इंधन ख़त्म होने वाला होता है। उस समय गाड़ी में इंधन भरवाया जाता है जिस से की गाड़ी चलती रहे। इसी तरह एक इंसान जब तक किसी चीज से प्रेरित रहता है। वो लग्न से उस काम में लगा रहता है। एक प्रेरणा ही एक कर्मशील इन्सान का ईंधन होता है। जब उसकी अन्दर की प्रेरणा ख़त्म होने लगती है। तब उसे भी प्रेरणा के इंधन की जरूरत पड़ता है। इसीलिए हम आपके लिए लाये हैं ‘ प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी ‘ :-

Prernadayak Shayari
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी

प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी

1.

मेरे हौसलों में अभी जान बाकी है
ये तो दौड़ भर थी अभी उड़ान बाकी है,
मेरी सादगी से मेरे बारे में अंदाजा मत लगाना
ये तो शुरुआत भर थी अंजाम अभी बाकी है।

2.

कोशिशें जारी हैं और हिम्मत बरकरार है
सिर पे है इस दुनिया पर छाने का फितूर,
मुझे किस्मत पर भरोसा नहीं अपनी मेहनत पर है
एक न एक दिन ये हालात बदलेंगे जरूर।

3.

जो पूरी हो जाती आसानी से सारी ख्वाहिशें
पुरजोर मेहनत का फिर इस्तेकबाल कौन करता?
न होते जो जिन्दगी से जंग करने वाले सिपाही
तो इस दुनिया में नए-नए कमाल कौन करता?

4.

हार, हारना नहीं, हार मान लेना है,
जीत तो खुद को एक और मौका देना है।

5.

हकीकत करने हैं वो ख्वाब जो जागती आँखों से मैंने सजाये हैं
उसे पाने के लिए मैंने न जाने कितने ही लम्हें बिताये हैं,
मिल जायेगी जल्द ही मुझे जो बनायीं है मैंने मंजिल मेरी
कट रहा है अभी सफ़र जो मैंने अपने कदम बढाये हैं।

6.

आती हैं और टकरा कर लौट जाती हैं
सागर की लहरें बार-बार यही दोहराती हैं,
काट देती हैं अंत में ये मजबूत चट्टानों को
कोशिश रंग लाती हैं ये हमें बताती हैं।

7.

कामयाबी उन्हीं को मिलती है
जिनके सिर पर कुछ करने का जूनून होता है,
फिर दुनिया से कोई मतलब नहीं रहता उन्हें
उनका अपने काम में ही सुकून होता है।

8.

ये जरूरी नहीं कि अपनी हर ख्वाहिश पूरी हो जाए,
जरूरी ये है कि उसे पूरी करने की कोशिश की जाए।

9.

पाना चाहते हैं जो कल कुछ अपनी जिन्दगी में
उनके करने के लिए बस आज होता है,
लगा देते हैं जी-जान उसे पाने के लिए
उनकी इसी अदा में तो सफलता का राज होता है।

10.

मेरे मेहनत के पौधे में एक दिन
सफलता के फूल भी महकेंगे,
बदलेंगी लकीरें हाथों की तब
और गर्दिश के सितारे भी चमकेंगे।

11.

जो तैरने का इरादा किया है
तो तमन्ना यही है कि उस पार जाऊं,
मैं पाकर ही रहूँगा अब मुकाम अपना
क्योंकि मैं वो नहीं जो आसानी से हिम्मत हार जाऊं।

12.

न मैं ही हारूँगा, न अपने हौसलों को टूटने दूंगा,
जो बुने हैं ख्वाब मैंने वो न वक़्त को मैं लूटने दूंगा
होगी मेरी भी एक जगह उन चमकते सितारों में
जो शुरू किया है सफ़र तो इसे अधूरा न छूटने दूंगा।

13.

बात ये नहीं की मैं तुम्हारे खौफ से खामोश हूँ
जिसमें गुम हो जाएँगी आवाजें तुम्हारी मैं वो खरोश हूँ,
तुम्हारी ये बकवास दलीलें क्या रोकेंगी रास्ता मेरा
पर बात ये है कि मैं अभी अपने ही ख्वाबों में मदहोश हूँ।

14.

योद्धा वो नहीं जो जंग से पहले ही हार जाए
योद्धा वो है जो बिना कश्ती के समंदर पार जाए,
यूँ तो जमाने में कई मुकद्दर के सिकंदर हैं यारों
योद्धा वही है जो रणक्षेत्र में अपने डर को मार जाए।

15.

ये मत सोचो कि जमाने को क्या गवारा है,
क्योंकि ये मजिल भी तुम्हारी है और ये सफ़र भी तुम्हारा है।

16.

जिन्होंने जिन्दगी में कुछ ख्वाब सजाये होते हैं
वो फिर रातों को चैन से कहां सोते हैं,
वो ही रचाते हैं इस जमाने में इतिहास नया
जो कुछ पाने के लिए अपना बहुत कुछ खोते हैं।

17.

सफलता तभी मिलती है
जब उसे पाने का प्रयास होता है,
प्रयास करने का पहला पड़ाव
खुद पर करना विश्वास होता है।

18.

बदलेगा मेरा भाग्य क्योंकि कर्म ही मेरी भक्ति है,
कुछ भी नहीं असंभव उसको जिसके पास ये शक्ति है।

19.

सच्चाई और कर्तव्यनिष्ठा जो हर पल तुम्हारे साथ है,
चिंता न कर तू कोई फिर जीत तो तेरे साथ है।

20.

आसमानों को छूने की ख्वाहिश
दिलों में पलती रहने दो,
हकीकत करने हैं जो ख्वाब
तो एक आग सीने में जलती रहने दो।

पढ़िए :- कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक कविताएँ

इस ‘ प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी ‘ ( बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी ) शायरी संग्रह के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

पढ़िए मन में जोश भर देने वाली ये बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

5 comments

Avatar
Manish Kharchane नवम्बर 1, 2021 - 6:11 अपराह्न

sir kya me ye shayari mere youtube channel pe bol sakta hu

Reply
Avatar
AnilGanvit सितम्बर 14, 2021 - 8:22 अपराह्न

Bahut accha likha hai

Reply
Avatar
Sanjay Choudhari दिसम्बर 8, 2020 - 10:07 अपराह्न

मुझे तो बस उस दिन का इंतजार है जब किसी खुबसूरत पैरों को देखकर मन चुमने को करे

Reply
Avatar
Bhim mahto फ़रवरी 2, 2019 - 7:11 अपराह्न

The best motivational shayrees

Reply
Avatar
neha yadav फ़रवरी 14, 2018 - 3:05 अपराह्न

ye book pad ke bahut kuck janne ko mila ……

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.