Home » शायरी की डायरी » मेहनत पर शायरी :- परिश्रम के महत्व पर शायरी | Mehnat Par Shayari

मेहनत पर शायरी :- परिश्रम के महत्व पर शायरी | Mehnat Par Shayari

by Sandeep Kumar Singh
5 minutes read

जिंदगी में कोई भी काम करने में मेहनत जरूर लगती है। चाहे वो शारीरिक हो या मानसिक। मेहनत करने का उद्देश्य जीवन यापन से जुड़ा होता है। हाँ मेहनत का परिणाम कई बार देर से मिलता है। लेकिन मिलता जरूर है। सफलता प्राप्त करने का आधार ही मेहनत है। आप जितनी ज्यादा मेहनत करते रहोगे उतने ज्यादा सफल होते रहोगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने ये शायरी संग्रह ‘ मेहनत पर शायरी ‘ लिखा है। आशा करते हैं आपको यह शायरी संग्रह जरूर पसंद आएगा। आइये पढ़ते हैं :-

मेहनत पर शायरी

मेहनत पर शायरी

1.

मेहनत के दिए जलाये जा
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा।

2.

मत हारना तू कभी कोशिश करने से
बड़े से बड़ा पर्वत भी हिल जाएगा,
सब्र रख कर मेहनत करता जा
इक दिन इसका फल भी मिल जाएगा।

3.
कर्म तेरे हाथों में हैं, मन में आगे बढ़ने की आस
मेहनत से कभी न पीछे हटना खुद पर रखना विश्वास,
पूरे होंगे सपने फिर ही पूरी होगी सफलता की प्यास
बदल जायेगी जिंदगी तेरी तू आम से बन जाएगा ख़ास।

4.

मेहनत का फल है मिल ही जाता
चाहे हो जाए थोड़ी देर,
फल इतना मीठा हो इसका
कि फिर फीके लगते बेर।

5.

थाम ले बिजली बादल की
और थाम ले ये तूफान,
मेहनत की तू शक्ति से
पूरे कर अपने अरमान।

6.

रूखी-सूखी है तो क्या
ये मेहनत की रोटी है,
होगा कभी ये कद भी बड़ा
आज औकात जो छोटी है।

7.

कोई करिश्मा न कोई जादू है
जो बदला मेरा वक़्त है,
इसका राज दृढ़ निश्चय संग
की गयी मेहनत है।

8.

वक़्त के हाथों जो लुट गया है
मेहनत से वो लौट आएगा,
सब्र हर पल यूँ ही बनाये रखना
सफलता का फूल फिर खिल जाएगा।

9.

मेहनत कश इन्सान को
न होती पैसों की भूख,
खाता चाहे रूखी-सूखी
पर रखता पूरा रसूख।

10.

धूप भी सहनी पड़ती है
मेहनत भी करनी पड़ती है,
यूँ ही नहीं होता कोई कामयाब
कामयाबी की भी कीमत भरनी पड़ती है।

11.

जो बुरे वक़्त को बदलने की
ख्वाहिश दिल में पाल लेते हैं,
अपनी मेहनत से वो अपनी
किस्मत की लकीरें बदल देते हैं।

12.

दिल में जज्बा और होठों पर मुस्कान हो
पसीना मेहनत का और कदमों में आसमान हो,
कुछ और तमन्ना नहीं है मेरे दिल में
बस जैसा चाहता हूँ वैसा ही मेरा जहाँ हो।

13.

जिंदगी से हर गम सौ कोस दूर मिलेगा,
वो शख्स सौ लोगों मशहूर मिलेगा,
यूँ तो हर किसी की जिंदगी ऐसी न होगी
मगर करेगा जो मेहनत उसे ये मुकाम जरूर मिलेगा।

14.

खुशियाँ कहाँ रहती हैं सदा जिंदगी में
हर शख्स पर मुसीबतों का साया जरूर पड़ता है,
खड़ी रहती है सारी दुनिया उसी जगह पर
आगे वही बढ़ता है जो मेहनत करता है।

15.

कोई आवाज नहीं पहुँचती है खुदा तक
और हर उम्मीद साथ छोड़ देती है,
ऐसे वक़्त में इंसान का हौसला और
उसकी मेहनत उसकी तकदीर बदल देती है।

16.

बिन मेहनत कोई फल नहीं मिलता
बैठे-बैठे प्यासे को जल नहीं मिलता,
खाए हों धक्के जिस इंसान ने अपनी जिंदगी में
वो कभी भी कम अक्ल नहीं मिलता।

17.

इम्तिहान लेता है सब्र भी
सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता,
बनाना पड़ता है एक अरसे तक अपना रुतबा
यूँ ही किसी का काम नहीं चलता।

18.

पाँव जमीं पर और ख्वाब
आसमान के रखना
बदल देना किस्मत अपनी
सफलता का स्वाद मेहनत से चखना।

19.

किस वक़्त का करे इंतजार तू
मेहनत से बनता हर काम,
संवर जाती है जिंदगी
फिर मिलता है आराम।

20.

जज़्बात और हालात जान फूंक देते हैं
मेहनत और मोहब्बत में,
फिर हर सिरफिरे की दास्तान
ये जमाना गाता है।

पढ़िए :- इंटरप्रेन्योर्स के लिए मोटिवेशनल डायलॉग्स

आपको यह ‘ मेहनत पर शायरी ‘ ( Mehnat Par Shayari ) शायरी संग्रह कैसा लगा? हमें अवश्य बतायें। हमें आपकी प्रतिक्रियाओं का इन्तजार रहेगा।

पढ़िए सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती रचनाएं :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

9 comments

Avatar
Shivlesh जून 12, 2022 - 9:12 अपराह्न

कुछ नाकामियां मुझमें रहने दीजिए ज़नाब,
मुझे ख़ुदा नही सिकंदर बनना है..

Reply
Avatar
Sarfaraz Alam अप्रैल 21, 2021 - 7:38 अपराह्न

Sach me bohot achha likhte hai। great work

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 22, 2021 - 11:29 अपराह्न

Thank You Very Much Sarfaraz Alam ji….

Reply
Avatar
NITISH RAAJ फ़रवरी 26, 2019 - 10:35 पूर्वाह्न

effective line

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh मार्च 2, 2019 - 5:25 अपराह्न

Thanks Nitish Raaj ji…

Reply
Avatar
Komal फ़रवरी 5, 2019 - 5:45 अपराह्न

I just loved this collection

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 7, 2019 - 7:57 अपराह्न

धन्यवाद कोमल जी…

Reply
Avatar
संदीप सितम्बर 14, 2017 - 4:00 अपराह्न

मेहनत ही है जो किस्मत बदलती है!
फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी हो!
मेहनत के आगे किस्मत को बदलना ही है!

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh सितम्बर 15, 2017 - 6:32 पूर्वाह्न

बिल्कुल सही बात कही संदीप जी आपने।

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.