सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
जिन्दगी अगर बिना किसी लक्ष्य के जी जा रही हो तो वो मौत के बराबर ही होती है। और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी होती है प्रेरणा। यदि हम प्रेरित ही नहीं होंगे तो आगे बढ़ने की चाहत हमारे अन्दर कैसे जागेगी। इसीलिए आप सबको जिंदगी में लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करने का एक छोटा सा प्रयास हमने इस शायरी संग्रह से किया है। तो आइये पढ़ते हैं जिंदगी पर प्रेरणादायक शायरी :-
जिंदगी पर प्रेरणादायक शायरी
1.
नहीं ठहरती मुश्किलें जिंदगी भर जिंदगी में
हर मुश्किल का एक सुनहरा अंत होता है,
क्या हुआ जो खुशियों की पतझड़ है आज
पतझड़ के मौसम के बाद ही बसंत होता है।
2.
ख़ाक जीना है जीना उनका
जिनकी जिंदगी में कोई असूल नहीं होता,
जिनकी चाहत ही न हो खुद को बदलने की
उनका कभी कोई रसूल नहीं होता।
3.
कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता
जीने के अंदाज बदल लेने से,
बस फासले मौत तक जिंदगी के
कुछ मजेदार से हो जाते हैं।
4.
ये सारा जहाँ तेरा होगा एक दिन
तू सर आसमान और पैरों तले जमीन तो रख,
दौड़ कर आएँगी खुशियों तेरे घर की दहलीज पर
कुछ और नहीं बस तू खुद पर पूरा यकीन तो रख।
5.
हमारे ही इशारों पर चलती है जिंदगी,
इसके हालातों में किसी का कोई कसूर नहीं होता,
रचते हैं वाही एक इतिहास नया
हार जाना जिन्हें कभी मंजूर नहीं होता।
पढ़िए :- जिंदगी के हालातों से सबक कविता
6.
आज अँधेरा है जिंदगी में तो
कल रौशनी की किरण भी आएगी
बदले हुए हालातों को देख कर
खिलने वाली हर कली मुस्कुराएगी,
कोशिशों का सफ़र तुम
यूँ ही जारी रखना पूरी शिद्दत से
मंजिल खुद-ब-खुद तुम्हारे
सामने आकार खड़ी हो जाएगी।
7.
मंजिल मिले न मिले जिन्दगी में
कोशिशों से कुछ मुनाफा तो होगा,
घटेगी उम्र तो अफ़सोस क्या है
तजुर्बे में थोडा इजाफा तो होगा।
8.
जरा सा हौसला करो तो
ये कायनात तुम्हारे साथ है,
अब लिखो या कोरा छोड़ दो इसे
जिंदगी की किताब तुम्हारे हाथ है।
9.
वाही तोड़ता है रवायतें इस ज़माने की
जो कभी भी हालातों से डरता नहीं है
चलने वाला तो पहुँच ही जाता है
किसी न किसी मुकाम पर
लावारिस की मौत वो मरता है
जो कभी कहीं बढ़ता नहीं है।
10.
उनके किस्से ज़माने भर के लोग कहते हैं,
जिन्दगी में हर चुनौती के लिए जो तैयार रहते हैं।
11.
जिद होती है कोशिशों में
फितरत में न कोई बहाना होता है,
वही बढ़ते हैं जिंदगी के सफ़र में आगे
उन्हीं का जमाना दीवाना होता है।
12.
वही करते हैं कुछ नया जिंदगी में
आगे बढ़ने के जज़्बात जिनके खून में हैं,
वही जानते हैं संघर्ष की कीमत
और वो मजा जो जीत के जूनून में है।
13.
बनना है तेज तूफ़ान हमें, नदिया की धारा बनना है,
जिंदगी में किसी मुसीबत से हमको कभी न डरना है,
पथ चाहे कांटे बिछे हुए हों चाहे राह न कोई दिखे कभी
मंजिल पाने के लिए सदा हमको बस आगे चलना है।
14.
जिनके पास होती है काम करने की चाहत
उन लोगों की किस्मत कभी नहीं सोती,
कर्म कर के ही सब बढ़ते हैं जिंदगी में आगे
आगे बढ़ने की कोई और सीढ़ी नहीं होती।
15.
धूप हो कड़ी तो मन को तुम शांत रखना
करना जब भी मेहनत तो खुद को एकांत रखना
जिंदगी देगी हर वो चीज तुम्हें जो प्यारी है
बस अपने जमीर को न बेचने का तुम सिद्धांत रखना।
16.
तूफानों से डर कर कभी बाज नहीं रहते
हार जाने वालों के सिरों पर ताज नहीं रहते,
वही उतारते हैं अपने ख्वाब को सच्चाई की दुनिया में
जिंदगी में किसी बहाने के जो कभी मोहताज नहीं रहते।
जिंदगी पर प्रेरणादायक शायरी आपको कैसी लगी? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
पढ़िए जिंदगी पर ये बेहतरीन शायरी संग्रह :-
- जिंदगी पर दो लाइन शायरी | Zindagi Shayari 2 Lines | Life Shayari Two Line
- जिंदगी का सच शायरी | Zindagi Se Pareshan Shayari
- जिंदगी पर शायरी | Shayari On Zindagi In Hindi
- जिंदगी और मौत शायरी | Zindagi Aur Maut Shayari
- जिंदगी क्या है | जिंदगी पर कविता | Hindi Poem On Zindagi
धन्यवाद।
1 comment
Good