Home » शायरी की डायरी » जिंदगी पर दो लाइन शायरी | Zindagi Shayari 2 Lines

जिंदगी पर दो लाइन शायरी | Zindagi Shayari 2 Lines

by Sandeep Kumar Singh
6 minutes read

Zindagi Shayari 2 Lines | जिंदगी पर दो लाइन शायरी – ज़िन्दगी ऐसा रंगमंच है जहाँ हर व्यक्ति अपना किरदार निभाता है। लें उसे ये नहीं पता होता कि उसका किरदार कब ख़त्म होगा। इस किरदार को निभाने के दौरान वह इसमें इतना खो जाता है कि इसे ही अपनी सचचाई मानने लगता है। फिर ज़िन्दगी को अपना मानना ही कारण बनता है उसके जीवन में आने वाले सुखों और दुखों का। इसी संदर्भ में हम लेकर आये हैं ज़िन्दगी विषय पर आधारित जिंदगी पर दो लाइन शायरी

जिंदगी पर दो लाइन शायरी
Zindagi Shayari 2 Lines

जिंदगी पर दो लाइन शायरी

1.
किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है।

Zindagi Shayari 2 Lines | जिंदगी पर दो लाइन शायरी | Life Shayari Two Line

2.
न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।

3.
किसी का आज तो किसी का कल होगा,
मिलेगी मौत तो जिंदगी का सफ़र मुकम्मल होगा।

4.
इन्सान के सफ़र को कई मोड़ देती है,
जब थक जाती है जिंदगी तो छोड़ देती है।

5.
मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।

6.
किसी की किस्मत बुलंद किसी की ख़राब रखती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।

7.
धीरे-धीरे हर कठिनाई निकल जाती है,
मेहनत का साथ मिलता है तो जिंदगी बदल जाती है।

8.
ठोकरें देकर हमें सही राह दिखाती है,
इस तरह जिंदगी जीने का पाठ सिखाती है।

zindagi par shayari 2 line

9.
एक दिन ये हमसे सब कुछ छीन लेती है,
बदले में बस दो ग़ज ज़मीन देती है।

10.
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी,
उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी।

11.
जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया, जिसने कुछ खोया नहीं,
सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं।

12.
जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का,
इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।

13.
छीन लिया कोई अपना, किसी को दर्द बेशुमार दिया,
ए जिंदगी तूने कितनों को, जीते जी ही मार दिया।

14.
तमाम उम्र गुजर जाती है जिंदगी बनाते-बनाते
और एक पल में ज़िन्दगी साथ छोड़ जाती है।

15.
तनहा ही करना पड़ता है जिंदगी का सफ़र,
हर साथी इक मोड़ पर साथ छोड़ जाता है।

16.
यूँ ही नहीं अक्सर हम पर मुसीबत आती है,
हमारे ही कर्मों का फल जिंदगी हमें लौटाती है।

jindagi par 2 line shayari

17.
बदल जाती है जिंदगी जब ज़िद किस्मत से लड़ती है,
खैरात में कहाँ कुछ मिलता है यहाँ, कीमत चुकानी पड़ती है।

18.
ज़िन्दगी की दौड़ में जो संयम रख पाते हैं,
समय आने पर वही इतिहास रचाते हैं।

19.
जिंदगी की बाधाओं को जो पार कर जाता है,
अपना जीना वो साकार कर जाता है।

20.
हर सफलता हमारे हाथ देती है,
इरादे बुलंद हो तो ज़िन्दगी साथ देती है।

 ” जिंदगी पर दो लाइन शायरी ” ( Zindagi Shayari 2 Lines ) आपको कैसी लगी? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।

पढ़िए जिंदगी पर ये बेहतरीन शायरी संग्रह :-

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें :-

apratimkavya logo

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

3 comments

Avatar
Govind Gupta मार्च 20, 2023 - 8:25 अपराह्न

👍🏻👍🏻

Reply
Avatar
Santosh Saxena अप्रैल 11, 2023 - 4:26 अपराह्न

Hi

Reply
Avatar
Anshu Pratap जनवरी 5, 2022 - 8:03 अपराह्न

Very nice yaarrrr

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.