सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
Saree Quotes – प्रिय मित्रों, हम सभी जानते हैं कि भारत एक विविधतापूर्ण (multicultural) जनसंख्या और संस्कृति वाला एक बहुसांस्कृतिक राष्ट्र है। यहाँ सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले और सुरुचिपूर्ण पारंपरिक (Tradition) परिधानों में से एक साड़ी है। साड़ी महिलाओं के जीवन में बहुत महत्तवपूर्ण स्थान रखती हैं, यह उनके रोजाना पहने जाने वाली वास्तु है। इस आर्टिकल(Article) में हमने Best Saree Quotes तथा Simple Saree Quotes के ऊपर भी चर्चा की है ताकि आप सभी साड़ी की महत्वता को समझ सके और अपनी माँ, दीदी, चाची, और घर में सबके साथ शेयर (Share) कर सकें।
साड़ी (Saree), पारंपरिक भारतीय कपड़े, वेस्टर्न महिलाओं( Western Ladies )के बीच भी पसंदीदा है। भारतीय महिलाओ की अलमारी पूरी तरह से साड़ी से भरी रहती हैं, और हर महिला की अपनी अलग पसंद होती है। कांजीवरम (Kanjeevaram) की साड़ियों से लेकर जामदानी (Jamdani), सिल्क(Silk), बनारसी(Banarasi) और कलमकारी(Kalamkari) से बनी साड़ियों तक।
पारंपरिक भारतीय (Traditional India) कपड़ों की चर्चा करते हुए साड़ी अक्सर सामने आती है। साड़ी एक ऐसा पहनावा है जो हर समारोह और हर उत्सव के लिए उपयुक्त होता है, चाहे वह ऑफिस पार्टी हो या किसी दोस्त का मिलना-जुलना। साड़ी (Saree) ने प्राचीन काल से लेकर आज तक फैशन व्यवसाय में अपनी लोकप्रियता बनाए रखी है। यह एक उत्कृष्ट (excellent), शांत (sober), प्यारा (lovely) और फैशनेबल पोशाक है। क्या आप Ideal Tagline के साथ साड़ी से सजी एक सेल्फी साझा करना चाहते हैं? यहाँ कुछ आश्चर्यजनक साड़ी उद्धरण हैं जो साड़ियों के लिए आपके उत्साह को बढ़ा सकते हैं।
Saree & It’s Importance
जब आप उन छह गज (6 Yards) की भव्यता को फैलाते हैं, तो कुछ जादुई होता है; आप अचानक बदल जाते हैं और महसूस करते हैं कि जैसे दुनिया पर राज करना आपका है। हमें यकीन है कि आप कभी-कभी इसे दान करना पसंद करते हैं। और जब कोई साड़ी पहनता है, तो उसे स्पष्ट रूप से एक यादगार साड़ी उद्धरण के साथ फोटो खिंचवाने (needs to be photographed) और साझा करने की आवश्यकता होती है, है ना? आप प्रक्रिया से परिचित हैं! हमें विश्वास है कि आपको साड़ी की तस्वीर के लिए हमेशा एक कैप्शन (caption) की आवश्यकता होगी जो आपकी साड़ी की सुंदरता और भव्यता को सटीक रूप से कैप्चर करता है, और हम आज आपकी सहायता के लिए यहां हैं। इसीलिए हमने आपके लिए Best Saree Quotes, Simple Saree Quotes & Instagram Captions दिए हैं जिन्हे आप घर, दोस्तों, ऑफिस सभी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब साड़ियों के साथ जोड़ा जाता है, तो एक significant साड़ी लुक कैप्शन महत्वपूर्ण रूप से बदल सकता है कि दूसरे आपकी तस्वीर को कैसे देखते हैं। एक मजबूत कैप्शन (caption) आपको सेलिब्रिटी स्टेटस के अगले स्तर तक ले जा सकता है और आपको एक ही समय में उत्तम दर्जे का और आकर्षक बना सकता है।
हमने आपकी शानदार छवियों(Lovely Saree Looks) के साथ पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम के लिए साड़ी कैप्शन(Instagram Saree Captions) और साड़ी-प्रेमी वाक्यांशों (saree-loving phrases) का चयन एक साथ रखा है, जिसमें व्यंग्य से लेकर गंभीर तक सभी तरह के वाक्यांश शामिल हैं।
Saree Quotes In Hindi
ना जाने कितने दिलों का वो कत्ल करने आई है,
एक खूबसूरत हसीना लाल साड़ी पहनकर आई है.
साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी,
इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया.
देखा उसे साड़ी में तो दिल के धड़कने का एहसास हुआ,
मन में पल रहे ख्वाबों को सम्भालना आसान न हुआ.
साड़ी एक लड़की के लिए,
सबसे सेक्सी पोशाक हैं।
नारी की शोभा अगर साड़ी से,
फिर पहनो तुम भी कुर्ता खुद्दारी से.
आप खुशी नहीं खरीद सकते हैं,
लेकिन आप साड़ी खरीद सकते हैं.
साड़ी एक महिला को एक ही समय में,
सेक्सी दिखने वाली सुंदर बनाती है.
विभिन्न शैलियों में अपनी साड़ी को,
लपेटने की खुशी एक कला है.
अब उन्हें कैसे बताएं,
हम तैयार भी तो उनके लिए ही होते है।
साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी,
इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया.
Saari Shayari in Hindi
एक भव्य साड़ी के साथ अपने
रोजमर्रा के जीवन में ग्लैमर जोड़ें.
यूँ तो हर कपड़े में खूबसूरत दिखती हो,
पर साड़ी में तो हद ही पार कर देती हो.
महज आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हो साड़ी में,
ये बात और है, अब हमें निहारने की इजाज़त नहीं.
जब सफेद साड़ी पर लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो.
साड़ी एकमात्र ऐसा परिधान है,
जो सदियों से फैशन में है.
खुशी सबसे अच्छा मेकअप है,
इसी तरह, साड़ी सबसे अच्छी पोशाक है.
Saari Status in Hindi
आने वाली पीढ़ी आंचल का सुख ना पायेगी,
जींस पहनने वाली माँ आंचल कहाँ से लायेगी.
सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है,
सारी ही की नारी है कि नारी की ही सारी है.
ना जाने कितने दिलों का वो कत्ल करने आई है,
एक खूबसूरत हसीना लाल साड़ी पहनकर आई है.
नारी की शोभा अगर साड़ी से,
फिर पहनो तुम भी कुर्ता खुद्दारी से.
साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी,
इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया.
आज मैंने साड़ी क्या पहनी,
मुझे खुद से इश्क़ हो गया.
तारीफ़ करता था मैं उसकी जुल्फों की,
मेरे लफ़्ज कम पड़ गये जब उसने साड़ी पहन ली.
कयामत तो नहीं देखी,
मगर हाँ, उसे साड़ी में देखा है.
कभी जींस कभी साड़ी,
यूँ तो हर लिबास में तुम कहर ढाती हो,
मैं पलके गिराये बिना देखता रहता हूँ
जब ब्लैक सूट में मिलने आती हो.
Conclusion(निष्कर्ष)
उपरोक्त लेख Saree Quotes से, यह स्पष्ट है कि साड़ी न केवल फैशन बल्कि संस्कृति और परंपरा का प्रतीक भी है, जिसका हम सभी सम्मान करते हैं। वास्तव में, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की कई महिलाएं अक्सर इस बहुमुखी पोशाक की पूजा करती हैं। उनके ड्रेसिंग-अप स्टाइल स्टेटमेंट के एक हिस्से के रूप में इसके महत्व के अलावा, आप अपने काम और डेट आउटफिट के लिए भी इस पर भरोसा कर सकते हैं। ये Saree Quotes आपको महिलाओं के संगठनों में साड़ी के महत्व को समझने में मदद करते हैं।
पढ़िए नारी को समर्पित यह बेहतरीन रचनाएं :-
- नारी सम्मान पर कविता – मैं देश धरा की आशा हूँ।
- नारी शोषण पर कविता :- कैसे धीरज धर लूं मैं
- मैं नारी हूँ | महिला सशक्तिकरण पर कविता
- Aurat Quotes In Hindi | नारी पर अनमोल वचन | Quotes For Women
धन्यवाद।