Home » Apratim Post » जल बचाओ पर नारे | Slogan On Save Water In Hindi | पानी बचाओ स्लोगन

जल बचाओ पर नारे | Slogan On Save Water In Hindi | पानी बचाओ स्लोगन

by Sandeep Kumar Singh
4 minutes read

 

जल बचाओ पर नारे Slogan On Save Water In Hindi

Slogan On Save Water In Hindi ( जल बचाओ पर नारे |)  – यूँ तो पूरे विश्व में 22 मार्च को विश्व जल दिवस ( World Water Day ) मनाया जाता है। परंतु आज के समय को देख कर जल बचाने के लिए किसी एक दिन नहीं बल्कि पूरे वर्ष के सभी दिनों में लोगों को जागरूक करना चाहिए। ऐसे में लोगों को प्रोत्साहित करने और उन तक पानी बचाने का सन्देश जितने कम शब्दों में दिया जाए उतना ही ज्यादा ये शब्द प्रभाव डालते हैं। इसी सन्दर्भ में हम आपके लिए लेकर आये हैं पानी बचाने के लिए प्रेरित करते ” जल बचाओ पर नारे | पानी बचाओ स्लोगन ”

जल बचाओ पर नारे
Slogan On Save Water In Hindi

1.
पानी नहीं बचाएंगे,
तो प्यासे ही मर जाएँगे।

2.
इतना हाथ मत धोइए
कि पानी से हाथ धोना पड़ जाए।

3.
जितनी जरूरत हो हमको, बस उतना ही उपयोग करें,
जल संरक्षण में हम भी, इतना तो सहयोग करें।

4.
ध्यान रखो न हो बेकार,
जल है प्रकृति का उपहार।

5.
बिना पानी के मच जाएगी तबाही,
बूँद-बूँद बचाने में न करें कोताही।

6.
जल संरक्षण न बने मजबूरी,
उपयोग करो जितना है जरूरी।

7.
बच्चों को यह शिक्षा दो,
जल को सभी सुरक्षा दो।

8.
मिट जाएगी हमारी कहानी,
यदि हमने न बचाया पानी।

9.
मचे न जग में हाहाकार,
जल संचय को रहें तैयार।

10.
दूषित करते जो जल को
पानी को तरसेंगे कल को।

11.
आज यदि जल बचाओगे,
तो आने वाला कल बचाओगे।

12.
प्रकृति से हाथ मिलाओ,
जल प्रदूषण मत फैलाओ।

13.
जब तक धरती पर पानी है,
बस तब तक मानव की कहानी है।

14.
व्यर्थ न जल करो बेकार,
जल पर है सबका अधिकार।

15.
सन्देश सभी तक ये पहुंचाएं,
व्यर्थ कभी भी जल न बहाएं।

16.
बूँद-बूँद भी जल जो बचाएं,
एक दिन वह सागर बन जाए।

17.
जल को व्यर्थ बहाओगे,
कल को प्यास्से मर जाओगे।

18.
प्रदूषण से हो अब रण,
जल संचय का कर लो प्रण।

19.
जल संकट का करें उपाय,
मिलकर सब हर बूँद बचाएं।

20.
जल जीवन का है आधार,
जल पर है सबका अधिकार।

21.
तरहे न अधूरी हमारी प्यास,
जल संचय का करें प्रयास।

22.
बचाने का हम करें यतन,
पानी है अनमोल रतन।

23.
पानी की हर बूँद कीमती,
मिलकर बचाएं हम सभी।

24.
कल के बारे में सोचना होगा,
जल प्रदूषण रोकना होगा।

25.
संभव नहीं बिना इसके कल,
प्रकृति का आधार है जल।

26.
कहते हैं हम शीश झुकाकर,
Everybody Please Save Water.

27.
यूँ ही नहीं बनते, प्रकृति के खुशनुमा Scene
It Takes A Lot Of Blue To Stay Green.

28.
हम जल बचाएंगे,
तो जल हमें बचाएगा।

29.
सब मिलकर करें प्रयास,
बचाएं धरती, जल, आकाश।

30.
आप प्रदूषण फैलाओगे,
प्रदूषित जल आपका अस्तित्व साफ़ कर देगा।
Do Not Pollute Water

आपको ( Slogan On Save Water In Hindi ) जल बचाओ पर नारे में कौन सा नारा अच्छा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। यदि आपके मन में भी कोई स्लोगन आया तो कमेंट बॉक्स पे जरूर लिखें।

पढ़िए जल दिवस को समर्पित यह बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.