प्रेरणादायक कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

जिंदगी के मैदानों में – प्रेरक कविता | Best Inspirational Hindi Poem


सुंदर कविता हिंदी मेंजिन्दगी  एक मैदान की तरह है । जिसमे हमें वही दिखता है जो हम देखना चाहते हैं। ऐसे में हम न जाने क्यों दुनिया की बुरी बातें देख कर अपना हौसला छोड़ देते हैं। ऐसे ही हालत में हमें हौसला रख आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है ये हिंदी प्रेरक कविता :- जिन्दगी के मैदानों में ।

प्रेरक कविता – जिंदगी के मैदानों में

प्रेरक कविता

अजीब सी धुन बजा रखी है
जिंदगी ने मेरे कानों में,
कहाँ मिलता है चैन
पत्थर के इन मकानों में।
बहुत कोशिश करते हैं
जो खुद का वजूद बनाने की
हो जाते हैं दूर अपनों से
नजर आते है बेगानों में।

हस्ती नहीं रहती दुनिया में
इक लंबे दौर तक,
आखिर में जगह मिलती है
उन्हें कहीं दूर श्मशानों में।
न कर गम कि
कोई तेरा नहीं,
खुश रहने की राह है
मस्ती के तरानों में

जान ले कि दुनिया
साथ नहीं देती,
कोई दम नहीं होता
इन लोगों के अफसानों में।
क्यों रहता है निराश
अपनी ही कमजोरी से
झोंक दे सब ताकत अपनी
करने को फतह मैदानों में।

खुद को कर दे खुदा के हवाले
ऐ इंसान
कि असर होता है
आरती और आजानों में,
करना है बसर तो
किसी की खिदमत में कर
वर्ना क्या फर्क है
तुझमें और शैतानों में।

करना है तो कर गुजर कुछ
किसी और की ख़ातिर
बन जाए अलग पहचान
तेरी इन इंसानों में
बन जाए अलग पहचान
तेरी इन इंसानों में।

पढ़िए- हिंदी कविता – थक चुका हूँ मैं


ये प्रेरक कविता आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये, और दुसरो तक भी शेयर करें

तब तक पढ़िए यह अच्छी अच्छी कविताएं –

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें :-

apratimkavya logo

धन्यवाद।

34 Comments

  1. संदीप कुमार जी बहुत ही बढ़िया जिंदगी के बारे में आपने एक कविता के द्वारा लोगों को उसकी महत्वता के बारे में बताया है उससे मैं भी प्रेरित हूं।

  2. Hi
    My name is ARPAN KHOSLA.
    I have launched this search engine website called www.rhymly.com which helps budding poets, shayars, lyricists, rappers, theatre jingle writers, etc. find rhymes of all common Hindi words. Also, This personal Hindi Rhyming Dictionary of yours is completely FREE. Can you use it & do a story on it via your platform so as to help relevant artists discover this initiative?
    Thanks ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *