जीवन पर कविताएँ, प्रेरणादायक कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

सबक जिंदगी का | जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली कविता | Motivational Poem


संघर्ष जीवन का एक ऐसा भाग है जो इंसान को नयी ऊंचाइयां प्रदान करता है। जो इंसान संघर्ष काटने से डर जाता है। जिंदगी उसे बर्बाद कर देती है या फिर वो भी सारी दुनिया की तरह गुमनामी में अपना जीवन गुजार देते हैं। लेकिन जो मुसिबतों से नहीं डरते और आगे बढ़ते रहते हैं, उन्हें वो हासिल होता है जो किसी साधारण व्यक्ति को नहीं होता। ‘सबक जिंदगी का‘। कई बार जरूरत होती है तो बस प्रेरणा की। और वो प्रेरणा हमें अपने आस-पास से भी मिल जाती है। वही जीवन जीने की प्रेरणा देने के लिए ये कविता लाये है जो संघर्षो से भरी जीवन को बताती है:- सबक जिंदगी का।

सबक जिंदगी का

सबक जिंदगी का | जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली कविता | Motivational Poem

खुशनुमा दौर चल रहा था जिंदगी का
कि मुसीबतों ने डेरा डाल सब कुछ हिला दिया
सबक अधूरा ही था अभी जिंदगी का
और इम्तिहानों के दौर ने जीना सिखा दिया।

टूटते हौसलों को संभाल रहा था मैं
जब देखा न गया ज़माने से
तो हर कदम पर नया जाल बिछा दिया
बदल गया नजरिया हमारा दुनियादारी का
पर्दा आंखों से हमने झूठी उम्मीदों का गिरा दिया।

उठता रहा हर बार मैं गिर-गिर कर
मुश्किलों की चट्टानों पर मैंने
कामयाबी का निशान बना दिया।
वक्त के साथ बीत गया बुरा दौर जिंदगी का
टूटे हुए अरमानों को बटोर
हमने 
नया मुकाम बना लिया।

बर्दाश्त न हुआ जो देखने वालों से
बर्बाद करने को मुझे
हर बार नया राह बना लिया।
गिराते रहे मुझे मेरे अपने ही
हर बार गिरते ही मैंने हौंसला बढ़ा लिया।

शुक्रगुजार हूं खासकर चाहने वालों का मेरे
मुझे बदनाम करने की कोशिशों ने इनकी
जमाने भर में “गुमनाम” मेरा नाम बना दिया।
सबक अधूरा ही था अभी जिंदगी का
और इम्तिहानों के दौर ने जीना सिखा दिया।

ये भी पढ़िए::

जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली कविता ” सबक जिंदगी का ” आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें :-

apratimkavya logo

धन्यवाद।

11 Comments

    1. Karan kumar ji. .. जिंदगी शायरी संग्रह अभी उपलब्ध नही है, आप हमारे साथ बने रहिये। हम जल्द जी जिंदगी शायरी संग्रह आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *