Home » हिंदी कविता संग्रह » हिंदी दिवस पर कविताएं – हिंदी दिवस पर 3 छोटी सी कविता Best Hindi Diwas Poem

हिंदी दिवस पर कविताएं – हिंदी दिवस पर 3 छोटी सी कविता Best Hindi Diwas Poem

by Sandeep Kumar Singh
5 minutes read

हमारे समाज में आज अंग्रेजी का एक हौवा सा उड़ता जा रहा है। सबको लगता है कि आने वाले समय में अंग्रेजी ही राज करने वाली है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है। हिंसी भाषा सदियों से चलती आई है और इसका खतम होना सोच से भी परे है। ये हमारी भी जिम्मेवारी बनती है कि इस भाषा को जितना हो सके प्रयोग में लाये और इसका सम्मान करें। यही उद्देश्य है इन कविताओं की रचना का। तो आइये पढ़ते हैं हिंदी दिवस व हिंदी भाषा को समर्पित हिंदी दिवस पर कविताएं :-

हिंदी दिवस पर कविताएं

हिंदी दिवस पर कविताएं

वो हमारी हिंदी भाषा है

बड़ी मोहब्बत भरी है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है।

यही वो भाषा है जिसको
बरसों से है सम्मान मिला
आज की जो जनजाति है
उसकी है ये आधारशिला,
जो भूल रहे इसके महत्त्व को
होती बहुत निराशा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है।

हिंदी में सुनाये लोरी माँ
भजन हिंदी में गाती है
यही तो वो भाषा है जो
पूरे देश को मिलाती है,
फले फूले ये आगे बढ़े
मेरे दिल की यही अभिलाषा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है।

प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है।

पढ़िए :- हिंदी दिवस को समर्पित नारे


हिंदी ही है मेरी पहचान

हर ओर ही मुझको हिंदी दिखती
कलम मेरी बस हिंदी लिखती,
बढ़ा रही यह मेरी शान
हिंदी ही है मेरी पहचान।

बचपन से हिंदी बोलते आए
जीवन का ज्ञान हम इस से पाएं
हिंदी में बसती मेरी जान
हिंदी ही है मेरी पहचान।

अंग्रेजी भी पढ़ता हूँ पर
लगे न उसमें मेरा ध्यान
हिंदी भाषा है सबसे महान
हिंदी ही है मेरी पहचान।

हिंदी से शब्द हैं भाव को मिलते
हिंदी से सबके चेहरे खिलते
हिंदी से है मेरी मुस्कान
हिंदी ही है मेरी पहचान।

पढ़िए :- विश्व हिंदी दिवस पर कविता


हिंदी भाषा प्यारी है

सब को जो जोड़ कर रखती
हिंदी भाषा प्यारी है।

अलग-अलग हैं धर्म यहाँ
हैं अलग-अलग कई भाषाएँ
आपस में बातें करने को
फिर भी सब हिंदी अपनाएं,
बहुत सभ्य यह भाषा है
लगती भी संस्कारी है
सब को जो जोड़ कर रखती
हिंदी भाषा प्यारी है।

रचे गये साहित्य इसी में
रचे गए इतिहास
हिंदी से ही होता है
अपनेपन का आभास,
सरे राष्ट्र की भाषा है ये
संस्कृत की बेटी दुलारी है
सब को जो जोड़ कर रखती
हिंदी भाषा प्यारी है।

सारे भारतवासी मिलकर
हिंदी का गुणगान करें
फर्ज हमारा यही है बनता
हिंदी का सम्मान करें,
हिंदी अपनाएं दिल से
इसी में समझदारी है
सब को जो जोड़ कर रखती
हिंदी भाषा प्यारी है।

पढ़िए :- हिंदी दिवस पर बेहतरीन शायरी


इन कविताओं के विडियो यहाँ देखें :-

https://youtu.be/-NtnK0Knloo

हिंदी दिवस पर कविताएं दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी हिंदी भाषा से जोड़ें।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

3 comments

Avatar
Sagorika mandal सितम्बर 3, 2022 - 6:00 अपराह्न

Veri nice pome sir

Reply
Avatar
Deepak singhal सितम्बर 8, 2019 - 1:12 अपराह्न

Very nice poem

Reply
Avatar
Aryan सितम्बर 12, 2018 - 10:41 पूर्वाह्न

Best kavitaye
English ke nashe me hamare kuch bhai hindi ko bhool jate hai hame jis line se bhi ho hindi ki seva ka prayas karte rahna chahiye isi seva ko aap apne blog se aur main bhi www.Dilkewords.com ke madhyam se kar raha hoo

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.