भाई के लिये शायरी
1.
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
2.
मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है,
खुश रहूँ सदा मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।
3.
जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।
4.
दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे जुबाँ पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख-सुख में साथ देने वाले
भाई अनमोल होते हैं।
5.
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
6.
माँ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है।
7.
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म में मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।
8.
राखी की जो लाज निभाता
बहन को डोली में है बिठाता,
कंधे पर जिम्मेदारी रखता
वही शख्स भाई कहलाता।
9.
कोई टेंशन हमको न रहती
जेबों में हर दम रहता कैश,
भाई के रहते डर है किसका
अपनी तो हर पल रहती ऐश।
10.
पिता के बाद जिसने घर की
सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो
कोई और नहीं वो मेरा भाई है।
11.
माँ से मिली है ममता हमको पिता ने सख्ती दिखाई,
दोनों का जिसने फर्ज निभाया वो है मेरा भाई।
12.
साथ रहता है जो हर वक़्त
दूर एक पल को भी न होता है,
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
बल्कि एक भाई होता है।
13.
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।
14.
बचपन से जो साथ रहा, मेरे कन्धों पर जिसका हाथ रहा
जीवन में जितने लोग रहे, उन सबसे ही वो खास रहा
कभी कमी कोई न होने दी, खुशियाँ वो हर पल लता है
कई आये गए इस जीवन में पर भाई हमेशा ही पास रहा।
( राखी, गिफ्ट, मिठाइयाँ, राखी स्टोर में जाए: https://amzn.to/2WWQGBk )
देखिये भाई पर शायरी संग्रह का बेहतरीन विडियो :-
भाई बहन के रिश्ते पर अन्य रचनाएँ:
- पढ़िए :- भाई और बहन की शायरी
- पढ़िए :- छोटे भाई पर प्यारी कविता-राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
- पढ़िए :- रक्षा बंधन पर शायरी
- पढ़िए :- रक्षा बंधन के त्यौहार के बारे में जानकरी
आशा करते हैं ‘ भाई के लिये शायरी ‘ शायरी संग्रह आपको जरूर पसंद आया होगा। इस शायरी संग्रह के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
धन्यवाद।
I love my brother
Me bhut kush hu ki aapne yesi gjb line liki hai jisse bhai ka man bi pigal jayega or bhai apne bhai se yesa hi pyar krega thanks
Very nice sayri
धन्यवाद बाबूलाल जी….
Nice line friend i very happy
aur age bado mai god se wish karta hu
Thanks RN kaushal ji for your wish…
veri nice best shariya
Thanks Arun Kumar ji….