समय पर दोहे , जिसमें आप पढ़ेंगे समय से संबंधित बेहतरीन दोहे । ऐसे दोहे जो आपने अब तक नहीं पढ़े होंगे। समय बहुत बलवान है। ये कभी भी कुछ भी कर सकता है। एक इन्सान को अपने समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए। यदि एक मानव समय के साथ नहीं चलता तो अंत में उसके हाथ पछतावा ही रह जाता है। इसलिए हमें समय के साथ ही चलना चाहिए और अपने का समय रहते कर लेने चाहिए। ऐसी ही बातो के लिए प्रेरित करता है ये दोहा संग्रह “ समय पर दोहे ” :-
समय पर दोहे
1.
समय नष्ट करता रहे, करे न कोई काम ।
जीवन मुश्किल हो तभी, मिले न फिर आराम ।।
2.
समय चक्र है घूमता, करता सबका न्याय ।
कोई इससे बच सके, ऐसा नहीं उपाय ।।
3.
दया करें इन्सान बस, समय न करता माफ़ ।
दे करनी का फल सदा, करता है इंसाफ ।।
4.
कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान ।
किए रंक राजा कई, निर्धन को धनवान ।।
5.
मंजिल उसको प्राप्त जो, करता रहे प्रयास ।
समय उसी का साथ दे, जिसको है विश्वास ।।
6.
समय के आगे न चले, कभी किसी का जोर ।
रचता अपना खेल ये, कभी न करता शोर ।।
7.
समय न ठहरा है कभी, बदली कभी न चाल ।
जिसके जैसे कर्म हैं, उसका वैसा हाल ।।
8.
समय मिलाए धूल में, समय दिलाए ताज ।
समय संग जो है चला, हुआ उसी का राज ।।
9.
समय उठाता प्रश्न भी, समय करे समाधान ।
मति दूषित कर दे समय, समय सही दे ज्ञान ।।
10.
समय रहे यूँ बीतता, जैसे दिन अरु रात ।
उतना हमको दे रहा, जितनी है औकात ।।
समय पर दोहे का विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-
>> पढ़िए :- समय पर 20 बेहतरीन सुविचार<<
” समय पर दोहे ” आपको कैसे लगे ? अपने विचार कमेंट बॉक्स के जरिये हम तक अवश्य पहुंचाएं।
पढ़िए समय से संबंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-
- समय पर कविता | समय चक्र जब चलता है
- वक्त की अहमियत बताती हिंदी कविता “तेरी क्या औकात है प्यारे”
- समय का महत्व बताता हिंदी नाटक | मेरा तो वक़्त ही ख़राब है
- अनुशासन पर कहानी | छात्र के जीवन में अनुशासन के महत्त्व पर कहानी
धन्यवाद।
sir aagar aap ki anumati ho to kavita ki yek do panktiya aapki introduction ke saath youtube me use kr skta hu
ravi kumar ji, aapne jaisa kaha hai us hisab se ham anumati jarur denge, aap hamse blogapratim@gmail ya fir WhatsApp +91 9115672434 par ek baar sampark kre.
Thanks
I want more….
Bahut sundar… Samayyyy = God
धन्यवाद बंशी भाई…..