शायरी की डायरी, हिंदी सुविचार संग्रह

समय पर दोहे :- समय का महत्त्व बताते दोहे | Samay Ka Mahatva Par Dohe


समय पर दोहे , जिसमें आप पढ़ेंगे समय से संबंधित बेहतरीन दोहे । ऐसे दोहे जो आपने अब तक नहीं पढ़े होंगे। समय बहुत बलवान है। ये कभी भी कुछ भी कर सकता है। एक इन्सान को अपने समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए। यदि एक मानव समय के साथ नहीं चलता तो अंत में उसके हाथ पछतावा ही रह जाता है। इसलिए हमें समय के साथ ही चलना चाहिए और अपने का समय रहते कर लेने चाहिए। ऐसी ही बातो के लिए प्रेरित करता है ये दोहा संग्रह “ समय पर दोहे ” :-


समय पर दोहे

समय पर दोहे

1.
समय नष्ट करता रहे, करे न कोई काम ।
जीवन मुश्किल हो तभी, मिले न फिर आराम ।।


2.
समय चक्र है घूमता, करता सबका न्याय ।
कोई इससे बच सके, ऐसा नहीं उपाय ।।


3.
दया करें इन्सान बस, समय न करता माफ़ ।
दे करनी का फल सदा, करता है इंसाफ ।।


4.
कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान ।
किए रंक राजा कई, निर्धन को धनवान ।।


5.
मंजिल उसको प्राप्त जो, करता रहे प्रयास ।
समय उसी का साथ दे, जिसको है विश्वास ।।


6.
समय के आगे न चले, कभी किसी का जोर ।
रचता अपना खेल ये, कभी न करता शोर ।।


7.
समय न ठहरा है कभी, बदली कभी न चाल ।
जिसके जैसे कर्म हैं, उसका वैसा हाल ।।


8.
समय मिलाए धूल में, समय दिलाए ताज ।
समय संग जो है चला, हुआ उसी का राज ।।


9.
समय उठाता प्रश्न भी, समय करे समाधान ।
मति दूषित कर दे समय, समय सही दे ज्ञान ।।


10.
समय रहे यूँ बीतता, जैसे दिन अरु रात ।
उतना हमको दे रहा, जितनी है औकात ।।


समय पर दोहे का विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-

Samay Par Dohe | समय पर दोहे | Dohe On Time In Hindi

>> पढ़िए :- समय पर 20 बेहतरीन सुविचार  <<


” समय पर दोहे ” आपको कैसे लगे ? अपने विचार कमेंट बॉक्स के जरिये हम तक अवश्य पहुंचाएं।

पढ़िए समय से संबंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

15 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *