शायरी की डायरी

हिंदी शायरी कलेक्शन by संदीप कुमार सिंह


संदीप कुमार सिंह की हिंदी शायरी कलेक्शन पढ़िए :

हिंदी शायरी कलेक्शन

हिंदी शायरी कलेक्शन by संदीप कुमार सिंह | शायरी संग्रह भाग- १

रसूख : Hindi Shayari ‘Rasookh

पतझड़ सी ज़िदंगी
बहारों का रुख देख रही हैै,
गमों के सागर में
किनारों का सुख देख रही है,
भरे शहर में “गुमनाम”
तनहा घूम रहा हूँ मैं,
कर के बर्बाद मुझे
आज मेरा रसूख देख रही है।


तन्हाई : Hindi Shayari ‘ Tanhaai ‘

हर पल दीदार का
इंतजार रहता है,
आंखें भी अब नहीं सोती,
चेहरा उदास है कभी
कभी आँखों से गिरते मोती,
क्या आलम है ये तन्हाई का,
कि अब ख्वाबों में भी
मुलाकात तक नहीं होती।


आशियाना : Hindi Poem ‘Aashiyana’

आशियाना दिल में
किसी की यादों ने बना लिया,
हक उसने अपना
मेरे सब ख्वाबों पे बना लिया,
दौर मुलाकातों का
चलता रहा हर रोज़ ख्यालों में,
हमने भी उसे हमसफर
जज़्बातों का बना लिया।


चाहत : Hindi Shayari  ‘Chahat’

जादू सा है हर अदा में तेरी
हर चेहरे में दीदार तेरा है,
तेरा हुस्न दिल कर गया चोरी
इसमें कसूर क्या मेरा है ?
तमन्ना मेरी है कि तू हो जाए मेरी,
अब तो बिन तेरे हर सपना अधूरा है।


याद : Hindi Shayari ‘Yaad’

खाली वक्त में हम
उन्हें अक्सर
याद किया करते हैं,
तन्हाई जब सताती है
उनके लौट आने की
फरियाद किया करते हैं
जब ज़रिया नहीं मिलता
दर्द बयाँ करने को
ए “गुमनाम”
फिर शायरी से अपनी यादों का
शहर आबाद किया करते हैं।

पढ़िए :- दोस्त की याद में कविता “ए दोस्त तू जब से जुदा हुआ”


मेरी ये  शायरी आपको कैसा लगी, कमेंट में मुझे जरुरत बताएं..! अगर आपके पास कुछ सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमें जरुर बताएं।

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें :-

apratimkavya logo

धन्यवाद।

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *