सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
सफलता एक ऐसा शब्द जो सिर्फ शब्द नहीं किसी कि चाहत और किसी का सपना होता है। पर इसकी राह आसान नहीं होती। सफलता प्राप्त करने के लिए इन राहों को दृढ़ संकल्प लेकर पार करना पड़ता है। आइये पढ़ते हैं दृढ़ संकल्प पर कविता :-‘ निश्चित ही सफलता मिल जाएगी ‘
निश्चित ही सफलता मिल जाएगी
मत करना मन विचलित अपना
देर अगर जो हो जाए
ऐसा कुछ भी नहीं है जग में
जो न तुमसे हो पाए,
ज्ञान अगर हो लक्ष्य का अपने
दृढ़ संकल्प का भान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जाएगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।
राह नहीं आसान है ये
मुश्किल रस्ते में आएगी
किस्मत पे भरोसा मत करना
ये राह तुम्हें भटकाएगी,
मत हारना हिम्मत इनसे तुम
चाहे जितनी घमासान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जायेगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।
जो कमी कोई रह जाती है
तो उसका तुम अभ्यास करो
जो गिरते हो तुम एक दफा
तो उठकर फिर प्रयास करो,
लगे रहो तुम कर्म में अपने
जब तक इस तन में प्राण रहे
निश्चित ही सफलता मिल जायेगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।
गिरने में वक़्त नहीं लगता
लगता है नाम कमाने में
खुद ही चलना पड़ता है
न बनता है साथी कोई ज़माने में,
सच्चाई की राह जो चलते
समाज में उसकी शान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जायेगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।
कुछ भी करना तुम जीवन में
मगर कभी न वो काम करना
हो जाए जिससे बदनामी
और जीना भी लगे मरना,
इस तरह से रहना तुम कि
बना तुम्हारा सम्मान रहे
निश्चित ही सफलता मिल जाएगी
तुम खड़े जो सीना तान रहे।
यह कविता आपको कैसी लगी ? इस कविता के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
पढ़िए इस पोस्ट से सम्बंधित और भी रचनाएँ :-
धन्यवाद।
16 comments
Very inspiring
👌 nice thank you for sharing 🙏
लगता है आप ह्रदय की आवाज़ को कलम के रास्ते कागजों भरते है।लाजवाब
धन्यवाद अमित सिंह जी।
आपकी रचनाये मोहक है ।अति सुंदर विचारो का व शब्दो का प्रयोगहा ।बहुत बहुत बधाई
Comment Text*आपकी रचनाये पढ़ी । अति सुंदर विचारो और शब्दो का प्रयोग किया गया है ।बहुत बहुत बधाई
Very Nice And Awesome Poem Yashu Jaan ( Famous Writer And Paranormal Expert)
धन्यवाद यशु जी।
बहुत बहुत धन्यबाद सर इसी तरह की कविता डालते रहे जिससे युबाओ में काम करने क जुनून उत्पन होता है
जी कमलेश जी हाम्र यही प्रयास है की अपने पाठकों को हम अपनी रचनाओं के जरिये आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंSTOP SUICIDE ACTION INDIA MISSION VARANASI INDIA बस आप लोगों का प्यार इसी तरह बना रहना चाहिए। धन्यवाद।
बहुत सुन्दर रचना संदीप जी, केवल मेहनत के बल पर ही जीवन काे सफल बनाया जा सकता है |
धन्यवाद सीमा रानी जी बिल्कुल सही बात कही आपने।
Very nice poem
Thanks Poonam ji….
बिलकुल सही लिखा है … देर जरूर लग जाती है पर म्हणत से सफलता मिल जाती है … अच्छी रचना है ….
धन्यवाद दिगंबर जी….