सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
सफलता किसे प्यारी नहीं होती। लेकिन इसे हासिल कोई-कोई ही कर पाता है। जिसके पास सफलता दिलाने वाले तीन दोस्त – हुनर, जानकरी और स्वभाव होते हैं वो आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते हैं। कई बार हमें सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। हम असफल भी होते हैं। लेकिन उसकी हमेशा जीत होती है जो निरंतर अपना लक्ष्य पाने के लिए प्रयासरत रहता है। परंतु जब सफलता हासिल होती है तो सभी शिकायतें दूर हो जाती हैं। आइये पढ़ते हैं उसी सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरणादायक शायरी “ सफलता शायरी ”
सफलता शायरी
1.
कभी भी हौसला अपना नहीं तुम टूटने देना
दामन आस का अपने कभी न छूटने देना,
होगा हासिल तुम्हें हर ख्वाब जो तुम देखते हो
सब्र का बाँध अपने तुम बस नहीं फूटने देना।
2.
उठ कर गिरना, गिर कर उठना, जीवन का यह खेल,
पास हो गया जिसने सीखा बाकी हो गए फेल।
3.
पहुँचते हैं वो मंजिल तक जो चलना जानते हैं
चमकते हैं वही तारे जो जलना जानते हैं,
फतह करते हैं हर मंजिल वो अपने हौसलों से
ज़माने में जो गिरकर भी संभालना जानते हैं।
4.
चीज ही न काम की तो पूछना क्या दाम का
हुनर है जिसका बोलता, मोहताज न वो नाम का।
5.
तपिश फैले ज़माने में, लगा वो आग सीने में,
बिना मकसद बता मुझको, क्या रखा है जीने में
कभी मत छोड़ना जीवन में अपने राह मेहनत की
खिलाये पत्थरों पर फूल, वो ताकत है पसीने में।
6.
जीवन गर ये तेरा है,
क्यों करे भरोसा गैरों पर,
दुनिया होगी तेरे क़दमों में,
तू खड़ा हो अपने पैरों पर।
7.
ख्वाब कभी कोई जब दिल में पलता है
आगे बढ़ने से ही तब वक़्त बदलता है,
करता है वही रौशन अपनी दुनिया को
चरागों की तरह अकसर हर रात जो जलता है।
8.
बिन अँधेरा चमकता सितारा नहीं
होता कोई यहाँ पर बेचारा नहीं,
इस जहां में वही सच्चा इन्सान है
किसी हालात में भी जो हारा नहीं।
9.
पाता है वही मंजिल, इसे विश्वास होता है
जीवन में नहीं अपने कभी हताश होता है,
दिखाता है हुनर अपना, ज़माने पर छा जाता है
उसी के नाम से ही तो जुड़ा इतिहास होता है।
10.
घड़ी जब बीत जाती है, मेहनत रंग लाती है,
दूर होते सभी दुखड़े, सफलता संग आती है।
पढ़िए :- जीत के लिए प्रेरित करती ” जीत शायरी “
” सफलता शायरी ” के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
पढ़िए अन्य प्रेरणादायक शायरी संग्रह :-
धन्यवाद।