शायरी की डायरी, हिंदी कविता संग्रह

खूबसूरत यादें – बीते हुए लम्हों की यादों में कविता | याद पर कविता


मनीष कुमार की कविता ‘ खूबसूरत यादें ‘ । मनीष कुमार इस समय एनआईटी सिलचर (NIT Silchar) से बीटेक ( कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ) कर रहे हैं। आइये पढ़ते हैं उनकी कविता ‘ खूबसूरत यादें ‘ :-

खूबसूरत यादें

खूबसूरत यादें

उम्मीद रख प्यार किया है – मैंने
कहा तो था कुछ ऐसा ही – तूने
कायम तो है पूरी दुनिया, उम्मीद पर
तो कर लिया उम्मीद ,
खा ली कसमें,

महबूबा – तेरे साथ रहने की ,
दिल के पास रहने की
पास तो आज भी हूं – तेरे
पर दिल कहीं दूर है – मेरा भी – तेरा भी ,

शायद,
धड़कन को जो राग दी थी हमने
सुर ख़राब कर दियें है ,
कुछ तूने -कुछ मैंने ,
अब कुछ यादें ही बची हैं ,जो संजोयी थीं
साथ हमने

कुछ खट्टी -कुछ मीठी तेरी बातें!!
रातों को छत पे होने वाली मुलाकातें ,
कभी न भूलने वाली वो हसीन रातें ,
जो बितायीं हमने – गंगा किनारे !
याद आती हैं…
बहुत याद आती हैं ये सारी यादें ,

देख लेता किसी को आज भी ,
गुलाबी कपड़ो में ,खिड़कियों पर बाल सवारतें ,
थम सी जाती मेरी साँसे,

अब तो ,
हँस – रो भी नहीं सकता मैं,
रोने को आंसू नहीं – आँखों में मेरे,
हंसी में याद आती तेरी !!

न सोचा कभी,
कर दोगे ऐसे तन्हा मुझे ,
कोई ,बेवफा कहे तुझे ,
आज भी नहीं मंजूर मुझे..
सोचता कभी मिटा दूँ ,

यादों को तेरी
तूने मिटायीं यादें जैसे मेरी
पर यादों पर है किसका – वश !
इसपर तो है चलता इसी का – यश !!

तुझसे अब,
यही कहना है – सोनिये,
जूदा हो के भी तू मुझमें  कहीं बांकी है !!
… बांकी है !!!!

कविता- तू वही है ना | Hindi Kavita – Tu Wahi Hai Naa !

आपको यह कविता कैसी लगी? कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें अवश्य बताएं।

पढ़िए यादों से जुड़ी हुयी अप्रतिम ब्लॉग की सुंदर रचनाएं :-

धन्यवाद।

14 Comments

  1. कुछ बीते हुए पल बहुत याद आते हैं
    अपनी यादों की खुशबू में कहा जाते हैं
    मोहब्बत में हर कोई खोता है
    जैसे तेरी याद में सनम यह सोता है

    नितिन गौतम ✍️

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *