ज़िन्दगी-प्रेरणादायक, शायरी की डायरी

कामयाबी पर शायरी :- कामयाबी की शायरी | Kamyabi Status In Hindi


Kamyabi Status In Hindi – कामयाब होना किसका ख्वाब नहीं होता? आज के समय में हर इंसान तरक्की पाना चाहता है। लेकिन कामयाबी आसानी से नहीं मिलती। उसके लिए बहुत मेहनत के साथ ही एक सही योजना का होना आवश्यक है। और साथ में जरूरी है कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित होना। प्रेरणा एक ऐसी चीज है जो इन्सान से कुछ भी करवा सकती है। तो हमने भी आपको कामयाबी के लिए प्रेरित करने एक शायरी संग्रह ‘ कामयाबी पर शेर ‘ लिखा है। तो आइये पढ़ते हैं और खुद को कामयाबी पाने के लिए प्रेरित करते हैं :- ‘ कामयाबी पर शेर ‘

Kamyabi Status In Hindi
कामयाबी पर शायरी


देखिये इस शायरी संग्रह का विडियो, या पढ़ने के लिए नीचे जाएं:-


1.
संघर्ष की आग में जो हर पल
सोने सा खुद को तपाते हैं,
कामयाबी उन्हीं को मिलती है
वही इतिहास रचाते हैं।

2.
सूरज जैसे वो जलते हैं
साथ वक़्त के चलते हैं
होते हैं फिर वो कामयाब
जो घर से अपने निकलते हैं।

3.
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
कितनी देर लगेगी, फर्क नहीं पड़ता
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।

4.

जिंदगी में कुछ पाना है, तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बढ़ने के लिए आगे, बस खुद को तैयार रखना।

5.

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाना
कामयाबी पानी है तो संभल जाना,
शोर मत करना अपनी कोशिशों का
बस ख़ामोशी से जिंदगी बदल जाना।

6.

ग़म नहीं है दिन के बीत जाने का
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

7.

जागते रहना है मुझे,
क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा,
इस ज़माने को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल
कर ही लूँगा एक दिन
मुझे तो अपनी उँगलियों पर
किस्मत को नचाना है।

8.

जो भीड़ में शोर मचाते हैं
वो भीड़ ही बन रह जाते हैं,
होते हैं वही बस कामयाब
जो अपनी राह बनाते हैं।

9.

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
आसान कहाँ होता है कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से लड़ना पड़ता हैं।

10.

हद इतनी करो
कि हद की इन्तेहाँ हो जाए,
कामयाबी इस तरह मिले
कि वो भी एक दास्ताँ हो जाए।

11.

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो हमारी कोशिशें रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बाहर खड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

12.

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
दिल में ठान ली है कामयाबी को अपना बनाने की
अब इसका कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

13.

हाथों की लकीरों में नहीं
कामयाबी माथे के पसीने में हैं,
वो मजा आम जिंदगी में कहाँ,
जो बिंदास जीने में है।

14.

मुसीबतें ही सिखाती हैं इंसान को
जिंदगी जीने का हुनर,
कामयाबी का मिलना
कोई इत्तेफाक नहीं होता।

15.

जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

16.

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धूप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

17.

मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से
मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को
इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।

18.

ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

19.

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

20.

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।


पढ़िए :- “कामयाबी पर स्टेटस और कोट्स”


आपको यह शायरी संग्रह ( Kamyabi Status In Hindi ) ‘ कामयाबी पर शायरी ‘ कैसा लगा? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। यदि आप भी चाहत रखते हीन ऐसा ही कुछ लिखने और हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित करवाने की। तो लिख भेजिए हमे अपनी रचनाएं।

पढ़िए जिंदगी को कामयाब बनाने के लिए ये बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

45 Comments

    1. जिंदगी में हर चीज जीत की तरफ ही बढ़ती है। हमारी हार में भी हमारी जीत होती है। क्योंकि तब हम जान जाते हैं कि सच्चाई क्या है। सकारत्मकता ही जिंदगी है।

  1. सबसे पहले अपनी दिनचर्या में कुछ समय ध्यान लगाने के लिए निकालिए। इस से आपका मन नियंत्रित होगा तभी आप सही मार्ग चुन पाएंगे अपने आप को व्यस्त रखना सीखिए मन जब खाली रहता है तभी उसमे गलत विचार आते हैं और उसी कारण हम जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते।

  2. सुप्रभात
    संदीप जी ,

    आपकी मोटिवेशनल कविताएं और शायरियां बहुत अच्छी लगी , उन कविताओं को पढ़कर हमे जीवन मे आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का साहस मिला
    बहुत बहुत धन्यवाद आपका
    —अर्जुन बघेल

  3. Wow bahut hi achchhi post hai aapki…….
    Sandeep g…..
    Bahut hi jyada achchha laga…..
    Mera contect number…. +9172********
    Main aapse baat karna chahata hu…..kya aap mere no pe contect kar sakte hain….
    Mera…link..
    www.prakashraushan.blogspot.com

    Mera whatsapp no bhi yahi hai…+9172********

    Aapka whatsapp no kya hai…..
    Email pe send kar dijiyega plzzz…..

    Riyally ye post aapka abhut hi jyada achchha hai…..

    Aage bhi esi tarah se likhte rahiye….
    God bless you….sandeep g….

    Bye……thank's take care…

    1. धन्यवाद प्रकाश जी। मैं आपसे संपर्क करूँगा। मैंने आपका नंबर यहाँ से हटा दिया है। कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपना नंबर कहीं न लिखें। आप ईमेल के जरिये भी कांटेक्ट कर सकते हैं। धन्यवाद।

    1. sawai jangid जी हमारा लिखना अगर आप पाठकों को पसंद अत है और आपको जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करता है तो ये हामरे लिए बहुत गर्व की बात है। आगे भी ऐसी ही रचनाएँ पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। धन्यवाद।

  4. hello sandeepji ,
    मेरा नाम रेनू सिंघल है | मै कई दिनों से हिंदी मे ब्लॉग सर्च कर रही थी कि कैसे लिखते है या बनाते हैं ? तो आज मैंने आपका ब्लॉग पढ़ा बहुत अच्छा लगा | मुझे कहानियां, कविताएँ, शायरियां, लेख किसी भी टॉपिक पर , जीवन को प्रेरणा देने वाले विचार लिखने का शौक है | मैं इस समय अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हूँ| जिन्दगी का एक लम्बा समय जिन अपनों के लिए समर्पित कर दिया उन्ही लोगों ने मेरा अपमान करके मेरे अस्तित्व पर ऊँगली उठाई है | कुछ समय के लिए तो मैं हताश सी हो गयी की क्या करूं ? फिर मेरा जो लिखने का शौक था उसी दिशा मे काम करने की ठानी है | अभी २०१७ जनवरी से मैंने yourstoryclub.com पर अपनी कुछ कहानियां और कविताएँ पोस्ट की हैं जो पब्लिश भी हुई है तो थोडा हौसला बढ़ा | पर मैं इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही हूँ | तो मैं ये जानना चाहती हूँ कि क्या आपके ब्लॉग पर अपनी कहानियां और कविताएँ पोस्ट कर सकती हूँ ? मैंने खुद का पेज भी बनाया है " काव्य अनुभूति " नाम से जिस पर मेरी लिखी कहानियां और कविताएँ , लेख आदि पोस्ट की हुई है | पर लोगों तक ज्यादा से ज्यादा कैसे पहुचें ये नहीं समझ आ रहा है | पैसे खर्च करने की स्थिति मे नहीं हूँ | कृपया आप कुछ गाइड कर सके तो आपका ब्लॉग पढ़ कर उम्मीद की नयी राह नज़र आ रही है | कृपया आप ये बताये की कैसे आपके ब्लॉग पर अपनी रचनाये भेजूं |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *