अन्य शायरी संग्रह, धार्मिक-उत्सव-बधाइयाँ, शायरी की डायरी

जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी | Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye


Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye – जब भी कभी हमारे परिवार में किसी का जन्मदिन आता है चाहे वो माँ का हो, पिता का हो, भाई – बहन या बेटे-बेटी का हो। तो उस समय इतनी ख़ुशी होती है कि बयान करने के लिए शब्द ही नहीं मिलते। ऐसे ख़ुशी के मौके पर आप आपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं इन जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी द्वारा। पढ़िए और दीभेजिए शुभकामनाएं अपने खास रिश्तों को :-

Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye
जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन की शुभकामनाएं


Bete Ke Janamdin Par Shayari
बेटे के जन्मदिन पर शायरी

1.
माँ-बाप के लिए मजबूत कंधे
और साथ ही सहारे बनो,
बस हमारे ही नहीं जहाँ में
तुम सबके प्यारे बनो,
उम्र की तरह हर साल हो
खुशियों में इजाफा,
फीकी न पड़े चमक जिसकी
तुम वो सितारे बनो।

जन्मदिन मुबारक हो बेटे।

2.
मेरे प्यारे बेटे का
हैप्पी बर्थडे आया है,
मेरे लिए इस दुनिया की
सारी खुशियाँ लाया है,
मेरी भी उम्र लग जाए तुझे
मैं दुआ यही बस करता हूँ,
घर रहती है रौनक सी
जबसे तू घर में आया है।

एक बार फिर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

3.
मेरे बेटा राज दुलारे
हम सबकी आँख के तारे,
हैप्पी बर्थ डे टू यू
तुम हमको जान से प्यारे।

हैप्पी बर्थडे बेटा।

4.
मेरे कल की पहचान हो तुम
दिल की धड़कन और जान हो तुम,
जन्म दिन हो मुबारक तुम्हें
मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम।

हैप्पी बर्थडे बेटा।


पढ़िए :- पिता और पुत्र पर कविता ” पिता पुत्र की पहचान होता है “


Beti Ke Janamdin Par Shayari
बेटी के जन्मदिन पर शायरी | बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

happy birthday beti status

1.
मुझको जान से प्यारी हो
तुम मेरी राजकुमारी हो,
दुआ यही बस जन्मदिवस पर
दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारी हो।

हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बेटी।

2.
पतझड़ जैसे जीवन में
तुम बहार बन कर आई
मेरे घर-आंगन की तुमने
हर जगह महकाई,
प्यारी बेटी मेरी तुम तो
हो देवी का रूप,
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर
स्वीकार करो यह बधाई।

3.
तेरे आने के संग ही तो
इस घर में खुशियाँ आई हैं,
पापा का मान है तू
अपनी माँ की परछाई हैं,
आज तुम्हारे जन्मदिवस की
तुमको बहुत बधाई है।

4.
बेटी के रूप में परी मिली है
किस्मत मेरी कैसी खिली है,
उम्र मेरी लग जाए तुझको
ख्वाहिश ये मेरी दिली है।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटी।


पढ़िए:- पापा की लाडली बेटीयां | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक गीत


पापा के जन्मदिन पर शायरी

जन्मदिन की शुभकामनाएं | पापा के जन्मदिन पर शायरी

1.
थाम के मेरी ऊँगली आपने
मुझको चलना सिखाया,
आपने शिक्षा दी जो उस से
आज मैं कुछ बन पाया,
यूँ ही हमारे जीवन में
सदा रास्ता हमको दिखाएं
ओ प्यारे पापा आपको
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

2.

हमारी खुशियों के लिए जो दर्द  उठाएं
मुसीबतों में हमें सही राह दिखाएं,
क्या दें उसे जिसने सब कुछ दिया है
सलामत रहें बस यही ही दुआएं।

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3.

शीश झुकाएं चरणों में हम दीजिये आशीर्वाद,
दिल से हम देते हैं डैड जन्मदिवस की मुबारकबाद।

हैप्पी बर्थडे डैड।

4.

नाचेंगे हम गाएंगे, खूब जश्न मनाएँगे,
पापा के बर्थ डे पर हम, हैप्पी बर्थडे मनाएँगे।

हैप्पी बर्थडे पापा।

5.

आपके बिना अधूरे हैं हम
आप ही जीवन के सहारे हैं,
हर इच्छा पूरी करते
आप भगवान हमारे हैं।

और हमारे भगवान को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।


पढ़िए :- पिता पापा डैडी पर छोटी कविताएँ | पिता के चरणों में एक भेंट


माँ का जन्मदिन शायरी | माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं

माँ के जन्मदिन पर शायरी

1.
बेटा मैं बनूँ तेरा, जन्म जितने भी पाऊं
छोटा सा बाल बनकर तेरी ही गोद आऊं,
यही मनाऊं रब से मेरी उम्र तुझे लग जाए
माँ तेरे जन्मदिवस पर दिल से शुभकामनाएं।

2.
उम्र लगे उसको मेरी
मैं मांगूं यही दुआएं,
जिसने हमको  जन्म दिया
हम महिमा उसकी गाएं
माँ तुझको हम दिल से देते
जन्मदिन की शुभकामनाएँ।

3.
हैप्पी बर्थडे प्यारी मम्मी
बार-बार हम गाएं,
खुशियों से भर जाता दिल
हर साल ये दिन जब आए।

4.
शीश झुका और हाथ जोड़कर
मांगें माँ हम आशीर्वाद,
तेरे जन्मदिवस पर तुझको
हम दिल से देते मुबारकबाद।


पढ़िए :- माँ की लोरी कविता | बचपन की यादें समेटे हुए एक प्यारी सी कविता


बहन के जन्मदिन पर शायरी

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी

1.
परियों से भी प्यारी, है बहन हमारी
सबकी राज दुलारी, है बहन हमारी,
हैप्पी बर्थडे टू यू गाते ,मांगें यही दुआएं
तेरी झोली में आ जाएं, जहाँ की खुशियाँ सारी।

.2.

घर की रौनक है तुमसे, तुम तो सबकी प्यारी हो,
यही दुआ है रब से कि सारी खुशियाँ तुम्हारी हों।

बड़ी बहन के जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी

1.

तुमसे है कलाई पर राखी
तुमसे है हर त्यौहार,
तुमसे ही मिला है हमको
इक प्यारे दोस्त का प्यार
तुम्हें तुम्हारे जन्मदिवस पर
खुशियाँ मिले अपार।

2.

मम्मी की परछाई हो, पापा की हो शान,
हैप्पी बर्थडे टू यू दीदी, तुम सबके चेहरे की मुस्कान।


पढ़िए :- बहन के लिये कविता ” बहना यूँ ही बना रहे तेरा मेरा ये प्यार “


भाई के जन्मदिन पर शायरी

छोटे भाई के जन्मदिन पर शायरी

भाई के जन्मदिन पर शायरी

1.

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म में मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई ।

और इस प्यारे भाई को
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

2.

सबसे छोटा घर में तू
नटखट और शैतान है,
पर मुझको तू सबसे प्यारा
और तू मेरी जान है।

हैप्पी बर्थ डे ब्रदर।
जन्मदिन मुबारक हो भाई।

बड़े भाई के जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी

1.

बन के ढाल खड़े थे तुम,
मुझ पर जब भी मुसीबत आई है,
मुझको क्या हो सकता है
जब तक साथ मेरे मेरा भाई है।

इस छोटे भाई की तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई।
जन्मदिन मुबारक हो भाई।

2.

हैप्पी बर्थडे टू यू भाई
जन्मदिन की बहुत बधाई,
मेहनत से तुम्हारी आज ये देखो
सफलता तुम्हारे क़दमों में आई।

हैप्पी बर्थडे टू यू भाई
जन्मदिन की बहुत बधाई।


पढ़िए :- छोटे भाई पर कविता ” राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण “


” जन्मदिन की शुभकामनाएं ” ( Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye ) संग्रह आपको कैसा लगा ? हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। यदि आप चाहते हैं किसी ख़ास विषय पर शायरी तो लिख भेजिए हमें कमेंट बॉक्स के जरिये।

धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *