Home » शायरी की डायरी » रिश्तें-मोहब्बत-भावनाएं » बहन के लिए शायरी :- बहन की तारीफ शायरी स्टेटस | Bahan Ke Liye Shayari

बहन के लिए शायरी :- बहन की तारीफ शायरी स्टेटस | Bahan Ke Liye Shayari

by Sandeep Kumar Singh
4 minutes read

बहन एक भाई के जीवन में बहुत महत्त्व रखती है। बहन छोटी हो तो भाई की लाडली होती है और बहन बड़ी हो तो भाई की सच्ची दोस्त होती है। बहन का प्यार भाई की कलाई पर बंधी राखी है। बहन की शादी के बाद भी ये रिश्ता वैसे ही कायम रहता है और भाई बहन एक दूसरे के करीब रहते हैं। बहन के लिये शायरी में हम पढेंगे ऐसी ही भावनाओं की शायरी। तो आइये पढ़ते हैं उन्हीं भाई लोगों की तरफ से अपनी बहनों के लिए समर्पित बहन के लिए शायरी :-

बहन के लिए शायरी

बहन के लिए शायरी


बड़ी बहन के लिये शायरी

1.
माँ की ममता और बहन की दुवाओं का ही असर है
मेरी जिंदगी में जो खुदा की रहमतों का असर है,
यूँ तो मेरी कीमत इस ज़माने में खाक भी न थी
आज ऐसा कुछ नहीं जो मुझे मयस्सर न हो।

2.
वो डांटती है मुझे और तकरार भी करती है
मगर मेरी बहन मुझे प्यार भी बहुत करती है।

3.
जब भी आती है मुसीबतें जिंदगी में
वो मेरी हर मुश्किल आसान कर देती है,
टूट कर कभी जब बिखरने लगता हूँ मैं
हर बार मुझमें वो नई जान भर देती है।

4.
माँ की डांट और पिता की मार से बचाती है
मेरे लिए मेरी बहन किसी से भी उलझ जाती है,
बताना पड़ता है सबको हाल-ए-दिल मगर
वो बिना कहे हर बात समझ जाती है।


छोटी बहन के लिए स्टेटस शायरी

1.
नटखट और शैतान है वो
मम्मी पापा की दुलारी है,
मेरी छोटी बहन तो मुझको
अपनी जान से भी प्यारी है।

2.
मन से चंचल है वो लेकिन
दिल से बहुत ही भोली है
जीवन में जिससे रंग हमारे
वो वही सुन्दर रंगोली है।

3.
सारे घर की रौनक है वो खूब वो शोर मचाती है,
उसकी भोली सूरत सबके मनों को भाती है
जब भी वो खामोश रहे घर सूना-सूना लगता है
उसके खुश रहने से ही घर में रौनक आती है।

4.
जिसके आने से हमारी खुशियाँ आबाद हैं,
जिसको देते सभी खूब सारा लाड हैं,
मेरी छोटी बहन वो और
भगवान् का आशीर्वाद है।

5.
रूठ जाए जब सब से नखरे खूब दिखाती है
बनकर फिर वो दादी अम्मा, सबको पाठ सिखाती है।


पढ़िए :- भाई और बहन की रक्षाबंधन पर शायरी


बहन की विदाई शायरी

1.
कब से थामे हैं आंसू
अब तो भाई की हिम्मत टूटती जा रही है,
ब्याही गयी बहना की विदाई
जैसे-जैसे करीब आ रही है।

2.
बचपन था जो संग में बीता
उसको मैं कैसे भुलाऊंगा
बिन तेरे सूना घर होगा
कैसे मैं सह पाऊंगा,
तेरी यादें मुझे सताएंगी
जब तू यहाँ से चली जाएगी
रह जाएंगी बस तेरी बातें
और मैं तनहा रह जाऊंगा।

3.
कितने किस्से कितनी कहानियां छूट जाती हैं
ज़माने की रस्में हर खुशियाँ लूट जाती हैं,
चली जाती है बहन जब इस घर से दूसरे घर में
बस यादों का साथ रहता है नजदीकियां टूट जाती हैं।

4.
अभी तक खुशियाँ घर में थी
पल भर में ही रुसवाई हो गयी,
इसी घर में बहन जो अपनी थी
ज़माने की रस्मों से आज परायी हो गयी।


बहन के लिए दुआ शायरी

1.
कलाई पर जो बांधे राखी, दुःख सुख में साथ निभाती है
उसके लिए दुआ मैं मांगू, मेरी वही तो सच्ची साथी है।

2.
चली गयी ससुराल, छोड़ के अपना मायका
आज उसी बहन की कमी मुझको खलती है,
जब भी बैठता हूँ खुदा को सजदा करने
मेरे लबों से बस उसके लिए दुवायें निकलती हैं।

3.
खुश रहे वो सदा जिन्दगी में
न किसी को उससे कोई शिकायत रहे,
यही दुआ मांगता हूँ सदा उसके लिए
वो जहाँ भी रहे हमेशा सलामत रहे।

4.
जब भी देखता हूँ खिलौने बचपन के
तब-तब बहन की याद आती है,
दुआ निकलती है दिल से उसकी खुशियों के लिए
लबों पे उसकी सलामती की फ़रियाद आती है।


पढ़िए :- बहन के लिए कविता ‘बहना यूँ ही बना रहे तेरा मेरा ये प्यार’


‘ बहन के लिये शायरी ‘ आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

9 comments

Avatar
Rishi Namdev दिसम्बर 31, 2021 - 6:45 पूर्वाह्न

Sister love

Reply
Avatar
Golu Kumar Barnwal मार्च 16, 2020 - 12:09 पूर्वाह्न

बहुत ही सुन्दर ????????????

Reply
Avatar
Shoail khan नवम्बर 13, 2019 - 11:33 पूर्वाह्न

Bahut acha bahut umda

Reply
Avatar
Amar jeet अगस्त 24, 2019 - 9:03 अपराह्न

Very nice line's

Reply
Avatar
Aniket parmar जून 12, 2019 - 10:54 अपराह्न

Supar All sayri
Sar ji

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 14, 2019 - 10:32 अपराह्न

धन्यवाद अनिकेत जी ।

Reply
Avatar
Sharad Singh फ़रवरी 5, 2019 - 8:47 अपराह्न

बड़ी बहन से माफी मांगने की शायरी

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 7, 2019 - 7:59 अपराह्न

Thanks Sharad Singh ji…

Reply
Avatar
Aryan नवम्बर 5, 2018 - 3:39 अपराह्न

waaah waah bahut khoob best collection

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.