सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
जिंदगी बड़ी अजीब है। जो सोचो वो होता नहीं और जो हो जाता है वो सोचा नहीं होता। कई बार पहली मोहब्बत इस तरह होती है कि बस हो जाती है लेकिन पता नहीं चलता। और जब पता चलता है तो दिल इज़हार करने से डरता है। ऐसी मोहब्बत को एकतरफा मोहब्बत का नाम दिया जाता है। कुछ अलग ही एहसास होता है इसका। लेकिन अगर समय रहते इसका इजहार न किया जाए तो बाद में बस यादें ही रह जाती हैं। ऐसी ही एक याद को मैं आपके साथ बाँटना चाहता हूँ। आइये पढ़ते हैं :- ‘ एकतरफा मोहब्बत ‘
एकतरफा मोहब्बत
न जाने दर्द सा हुआ क्यों मुझको
और दिल भी मेरा रोया है,
पाया ही नहीं था तुझको
तो न जाने कैसे खोया है?
ये दूरियां हम दोनों के दरमियान
पहले दिन से ही थीं
मगर न जाने क्यों
इसका एहसास
तेरे जाने के बाद हुआ।
न जाने कब ये वक्त
बीतता ही चला गया,
न जाने कब तू मेरी
जिंदगी से होकर गुजर गया।
मैं हर रोज ये सोचकर
निकलता था घर से
जो कल न कह सका
वो आज कहूँगा फिर से
बयां कर दूंगा वो सब
जो इस दिल में छिपा रखा है,
मगर न जाने वो पल
कहाँ, कब और कैसे निकल गया।
हाँ मैं इस बात से वाकिफ हूँ
कि अब कभी तुझसे
मुलाकात न होगी,
सजाया करता था मैं जो ख्वाब
अफ़सोस अब वो रात न होगी,
कोई याद भी तो नहीं है
जिसके सहारे खुश हो लूँ मैं
एकतरफा मोहब्बत थी
बर्बाद हो गयी।
मगर तू जब तक
आँखों के सामने था
दिल में एक सुकून सा था,
अब तो बस बेबसी का
आलम हर वक़्त है,
और क्या लिखूं
कुछ समझ नहीं आता,
बस तेरा चेहरा
आँखों के सामने से नहीं जाता,
ये तो बस मैंने अपने जज्बातों को
शब्दों में पिरोया है,
न जाने दर्द सा हुआ क्यों मुझको
और दिल भी मेरा रोया है,
पाया ही नहीं था तुझको
तो न जाने कैसे खोया है?
पढ़िए :- प्यार की परिभाषा – प्यार क्या है? प्यार पर कविता
आपको यह कविता ‘ एकतरफा मोहब्बत ‘ कैसी लगी हमें अवश्य बतायें।
पढ़िए प्यार / मोहब्बत से संबंधित ये खूबसूरत रचनाएं :-
- पहली मोहब्बत पर कविता “याद हैं क्या आज वो पल”
- प्यार पर अनमोल विचार | इतिहास के कुछ महान लोगों की प्यार के बारे में राय
- प्यार भरी हिंदी कविता | तू वही है ना
धन्यवाद।
9 comments
Aapki is Kavita Ko kya main apni video ke madhyam se bol sakti hun
बहुत अच्छी कविता लिखी है बेमिसाल
नमस्कार क्या मैं आपकी अनुमति से इस रचना को अपनी आवाज दे सकता हूं मैं पेशे से एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हूं आप के प्लेटफार्म और लेखक का नाम मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है यह दोनों मेरे आवाज में शामिल रहेंगे यदि आप अनुमति देते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा
कृष्ण कुमार
युवा रंगकर्मी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश
कृष्ण कुमार जी, हमारी इस रचना में दिलचस्पी दिखाने के लिए धन्यवाद। कृपया हमसे 9115672434 पर कॉल या whatsapp से संपर्क करे।
very nice bhai thanks
बहुत अच्छा मित्र , आपकी कविताओं को पड़कर ओर शेयर कारके दिल हल्का हो जाता है। क्योंकि एकतरफा मोहब्बत की घटना होने के बाद ऐसा लगता था की हम अकेले हैं। पर अब लगता है हमारे जैसे बहुत से भाई है जिनके साथ ये घटनाएं हुई हैं
धन्यवाद शक्ति सिंह जी…..
वंडरफुल यार क्या लिखे हो, इसे समझ वही सकता है जिसने एकतरफा प्यार किया हो |
धन्यवाद Sachhu जी।