Home » हिंदी सुविचार संग्रह » नशा मुक्ति स्लोगन by संदीप कुमार सिंह | Nasha Mukti Slogan in Hindi

नशा मुक्ति स्लोगन by संदीप कुमार सिंह | Nasha Mukti Slogan in Hindi

by Sandeep Kumar Singh
7 minutes read

हमारे देश में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। युवा पीढ़ी नशे का ज्यादा शिकार हो रही है। इसे रोकने के लिए बहुत सारे प्रयास किये जा रहे हैं। नशे के विरुद्ध हमारी अवाज को मजबूत करने का ये छोटा सा प्रयास स्वरुप हमने नशा मुक्ति स्लोगन हमारे पाठकों के लिए प्रस्तुत किये है।

नशा मुक्ति स्लोगन | Nasha Mukti Slogan

नशा मुक्ति स्लोगन | Nasha Mukti Slogan

1.
हर दिल की अब ये है चाहत
नशा मुक्त हो मेरा भारत।


2.
ज्ञान हमें फैलाना है,

नशे को मार भगाना है।


3.
जब जागेगी ये आत्मा,

होगा तभी नशे का खात्मा।


4.
नशे को छोड़ो, रिश्ते जोड़ो।


5.
नशा जो करता है इंसान

कभी न उसका हो कल्याण,
उसको त्यागें हैं सब प्राणी
जल्द ही मिलता है श्मशान।


6.
चारों तरफ है हाहाकार

बंद नशे का हो बाजार।


7.
ये जो बिगड़ी दिशा दशा है आज,

नशे का सारा ये है काज।


8.
कहीं न नशेड़ी दिखने पाये,

नशा न अब यहाँ टिकने पाये।


9.
उम्मीद न कोई आशा है

अब चारों और निराशा है,
बर्बाद तुम्हें ये कर देगा
नशे की यही परिभाषा है।


10.
दिल पे नशा ये भारी है,

सबसे बड़ी बीमारी है।


11.
यही संदेश सुबह और शाम,

नशा मुक्त हो अब आवाम।


12.
भारत की संस्कृति बचाओ

अब तो नशे पर रोक लगाओ।


13.
नशे की छोड़ो रीत सभी

ख़ुशी के गाओ गीत सभी।


14.
घर-घर में सबको जगाना है

हमें देश इक नया बनाना है,
हो जाये तंदरुस्त अब भारत
नशे को दूर भगाना है।


15.
नशेड़ियों के नशे भागो, नशेड़ियों को नहीं।



16.
कुछ पल का नशा, सारी उम्र की सजा।


17.
खुद बिगड़े हो तुम जो अब तो

बच्चों को क्या सिखलाओगे,
खुद जो करने लगे नशा हो
उनको कैसे बचाओगे?


18.
देख लो कैसा कलयुग आया

माया में ही सब भ्रमित हैं,
ऐसी नशे की लत ये देखो
विष में दिखता अब अमृत है।


19.
परिवार पर अपने दो अब ध्यान,

नशे की लत का करो समाधान।


20.
नशे की लत जो जारी है

ये बहुत ही अत्याचारी है,
मेले लगते हैं श्मशानो में
आज इसकी तो कल उसकी बारी है।


पढ़िए – नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन भाग 2

पाठकों से निवेदन है की ये स्लोगन फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, व्हाट्सएप्प और जहाँ भी हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और समाज को एक कदम सुधार की ओर बढ़ने में मदद करें।

तब तक पढ़ें ये बेहतरीन लेख-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

9 comments

Avatar
Anu Kumari सितम्बर 13, 2021 - 2:32 अपराह्न

Waw nice yarr .

Reply
Avatar
Ankir दिसम्बर 6, 2018 - 9:37 अपराह्न

Bhai 1 no jio yar jio

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh दिसम्बर 11, 2018 - 7:06 अपराह्न

धन्यवाद अंकित जी……

Reply
Avatar
Kalyan singh नवम्बर 6, 2018 - 5:24 पूर्वाह्न

सर आपका श्लोगान सच में बहुत अच्छा है इससे प्रेरित होकर लाखो युवाओ को प्रेरणा मिलती है हम कुछ साथी मिलकर अभी गांव में एक अभियान चला रहे ।

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh नवम्बर 6, 2018 - 6:59 अपराह्न

बहुत बढ़िया कल्याण सिंह जी। हम इस अभियान में जिस प्रकार भी योगदान दे सकें हमें देना चाहिए।

Reply
Avatar
Garima kori जून 29, 2022 - 1:00 अपराह्न

Garima kori

Reply
Avatar
Ashutosh Verma नवम्बर 28, 2017 - 7:28 अपराह्न

shaandaar

Reply
Avatar
ओमकार मणि सितम्बर 22, 2017 - 10:14 अपराह्न

बहुत प्रेरक ये स्लोगन हैं।
मै नशे पर एक समाचार लेख तैयार कर रहा हूँ।
उसमे एक दो घोष वाक्य प्रयोग करूँगा

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh सितम्बर 24, 2017 - 9:51 पूर्वाह्न

अवश्य ओमशंकर मणि जी। ये तो हमारा सौभाग्य है। धन्यवाद।

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.