रिश्तें-मोहब्बत-भावनाएं, शायरी की डायरी

दोस्ती पर शायरी संग्रह By संदीप कुमार सिंह | हिंदी शायरी संग्रह – 9


जिंदगी में सभी रिश्तों का अपना ही एक महत्त्व है। लेकिन एक ऐसा रिश्ता है जिसमे हर रिश्ते का समावेश होता है। वो रिश्ता है दोस्ती। दोस्ती के रिश्ते के महत्त्व को समझते हुए हमने दोस्ती को समर्पित ” दोस्ती पर शायरी संग्रह ” लिखा हैं आशा करते हैं आपको अवश्य पसंद आएगा :-

दोस्ती पर शायरी संग्रह

दोस्ती पर शायरी संग्रह By संदीप कुमार सिंह | हिंदी शायरी संग्रह - 9

1.

इक दूसरे को पाने की हम फरियाद करते हैं
आज हम जाहिर अपने जज्बात करते हैं,
छोड़ ग़मों का दामन बांटते हैं खुशियाँ
चलो आज हम दोस्ती की शुरुआत करते हैं।

2.

उदास चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
लाखों चेहरों में तेरी पहचान आ जाती है,
तेरी यादों में जब भी जान निकलने को होती है
तेरी आहट भर से मुझमें जान आ जाती है।

3.

तेरी दोस्ती से ही मेरा वास्ता है,
तू ही महफ़िल और तू ही रास्ता है,
फिजायें महकने लगी हैं मेरी जिंदगी की
मेरी अधूरी ख्वाहिशों की तू ही पूरी दास्ताँ है।

4.

वजह तुम ही हो जो हम चेहरे पर मुस्कान रखते हैं
तुम्हारे लिए दिल में ख्वाहिशें तमाम रखते हैं,
बस एक बार चाहते हैं साथ तेरी दोस्ती का
और तुझे अपना बनाने का अरमान रखते हैं।

5.

तेरी दोस्ती का ये असर हुआ है
ग़मों का रंग अब बेअसर हुआ है,
तेरी सोहबत में खुशनुमा
हो गयी है जिंदगी,
हर पल में मेरे अब
खुशियों का बसर हुआ है।

6.

न दूर जाएँगे न तुम्हें जाने देंगे
नाराज होने के न तुमको बहाने देंगे,
ए दोस्त हमें तेरी दोस्ती कि कसम
तेरी जिंदगी को हम हमेशा खुशियों के तराने देंगे।

7.

बिछड़ के देख लो हम याद बहुत आएँगे
रहेंगे दूर हम फिर भी तुम्हें सताएँगे,
चले आना जब हो जाये दर्द हद से बाहर
हम तो दोस्त हैं दोस्ती निभाएँगे।

8.

हर रिश्ते में ये रिश्ता सबसे अनमोल है
न इसका तोल न ही कोई मोल है,
कहने को तो ये सिर्फ दोस्ती है
मगर ये रिश्ता हर रिश्ते का घोल है।

9.

अपनी सब यादों को दिल में सजाये रखना
दोस्ती की खुशबू से हर रिश्ता महकाए रखना,
हर कदम पर मिलेगा एक नया शख्स तुम्हें
लेकिन अपने दिल में हमारी जगह बनाये रखना।

10.

रूठ जाए अगर जो दोस्त तो जल्द ही मन लेना उसे
कि दोस्ती नियमों और शर्तों पर नहीं चलती,
इसके बिना तो जिंदगी फिजूल है
दोस्तों का साथ रहना ही दोस्ती का उसूल है।

पढ़िए और देखिये :-  जिंदगी को हौसला देता गाना “जीतना है सारा जहाँ”

ये शायरी दोस्ती की आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये..! धन्यवाद्।

पढ़ें ब्लॉग के बेहतरीन लेख :-

ऐसी रचनाओं के अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये और हमारे ईमेल अपडेट के साथ जुड़ें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *