सूचना: दूसरे ब्लॉगर, Youtube चैनल और फेसबुक पेज वाले, कृपया बिना अनुमति हमारी रचनाएँ चोरी ना करे। हम कॉपीराइट क्लेम कर सकते है
गुलाबी रंग और बादल पर हिन्दी बाल कविताएँ :-
हिन्दी बाल कविताएँ
गुलाबी रंग
सब रंगों में रंग गुलाबी ।
मुझको भाता रंग गुलाबी ।
सुबह सवेरे धूप गुलाबी ।
फूलों का है रंग गुलाबी । ।
मम्मी पापा लाए गुड़िया ,
उसने पहनी फ्रॉक गुलाबी ।
नानी हँसती, दादी हँसती,
दोनों की मुस्कान गुलाबी ।
कुतर कुतर गाजर जो खाता ,
वो मेरा खरगोश गुलाबी ।
किचेन बड़ी सी बर्तन छोटे ,
सबके लेकिन रंग गुलाबी ।
कुत्ता,बिल्ली,तोता भालू ,
सारे सुंदर होंठ गुलाबी ।
रात नींद में सपने आते ,
परियाँ लातीं छड़ी गुलाबी ।
हे ईश्वर सबको खुश रखना ,
जीवन के हैं रंग गुलाबी ।
✍ अंशु विनोद गुप्ता
पढ़िए :- शिक्षाप्रद कहानी ‘एक गिलास दूध’
बादल पर कविता
तरह-तरह के आते बादल।
आसमान में छाते बादल ।
नीले काले हल्के भारी ,
हँसते उड़ते जाते बादल ।
कभी घनेरे चंदा घेरे ,
काली रात दिखाते बादल ।
बिजली बुआ भड़क के आती,
अकड़-मकड़ दिखलाते बादल।
जिधर न बरसें,धरती तरसे,
बूँद-बूँद तरसाते बादल ।
कभी बरसते,धूम धड़ाका ,
नदिया बाढ़ बढ़ाते बादल ।
सावन भादों जमकर बरसें ,
सर्दी ओले लाते बादल ।
फट जाते गुस्से के मारे,
आफ़त बड़ी मचाते बादल ।
तानसेन का गाना सुनकर ,
लपक झपक कर आते बादल ।
मोर नाचते ,ता ता थैया ,
मन को खूब लुभाते बादल ।
✍ अंशु विनोद गुप्ता
पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग का हिंदी बाल कविता संग्रह :-
- हास्य कविता बच्चों के लिए | मुँह खोले जब सोया भालू | बाल हास्य कविता
- मेले पर कविता | जब जब भी है आता मेला | मेला बाल कविता
- यदि परीक्षा न होती तो | छोटी ज्ञानवर्धक बाल कविता | Yadi Pariksha Na Hoti To
- शिक्षाप्रद बाल कविता | झूठ के पाँव (पद्य कथा) | हिंदी कविता
अंशु विनोद गुप्ता जी एक गृहणी हैं। बचपन से इन्हें लिखने का शौक है। नृत्य, संगीत चित्रकला और लेखन सहित इन्हें अनेक कलाओं में अभिरुचि है। ये हिंदी में परास्नातक हैं। ये एक जानी-मानी वरिष्ठ कवियित्री और शायरा भी हैं। इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें गीत पल्लवी प्रमुख है।
इतना ही नहीं ये निःस्वार्थ भावना से साहित्य की सेवा में लगी हुयी हैं। जिसके तहत ये निःशुल्क साहित्य का ज्ञान सबको बाँट रही हैं। इन्हें भारतीय साहित्य ही नहीं अपितु जापानी साहित्य का भी भरपूर ज्ञान है। जापानी विधायें हाइकू, ताँका, चोका और सेदोका में ये पारंगत हैं।
‘ हिन्दी बाल कविताएँ ‘ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
धन्यवाद।
2 comments
मुझे आपकी कविता संग्रह की कॉपी मिल सकती हैं
kya ham youtube channel par lekhak ko credit dete hue ye kavitayen use kar sakte hain. please sir answer.