गीत गजल और दोहे, विविध

अनुशासन पर दोहे :- इंसान के जीवन में अनुशासन का महत्व बताते दोहे


ऐसा कहा जाता है कि अनुशासन का एक विद्यार्थी के जीवन में बहुत महत्व है। अनुशासन तो हर व्यक्ति के लिए अवशयक है। बिना अनुशासन के जिन्दगी बिना डोर की एक पतंग की तरह होती है जो तेज हवा चलने पर तो ऊपर चली जाती है लेकिन हवा के बंद होने पर जमीन पर आ गिरती है। लेकिन अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति हमेशा ऊपर की ओर ही जाते हैं। क्योंकि वो समय पर अपने हर काम कर लेते हैं जिस से किसी भी तरह की चिंता नहीं रहती। इसीलिए एक व्यक्ति के जीवन में अनुशासन की बहुत महत्वता है। इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए आइये पढ़ते हैं अनुशासन पर दोहे :-

अनुशासन पर दोहे

अनुशासन पर दोहे

1.

व्यर्थ कभी ना बैठता, करता रहता काम ।
अनुशासन से एक दिन, पा ले नया मुकाम ।।

2.

पढ़ने से यदि भागता, कभी तुम्हारा मन ।
करो नियंत्रित तुम इसे, रख सदा अनुशासन ।।

3.

देश तरक्की ना करे, कोई करे शासन ।
जब तक उसमें ना रहे,  स्वयं में अनुशासन ।।

4.

प्रगति सदा करता वही, जिसको है यह ज्ञान ।
अनुशासन ही डालता, मृत सपनों में जान ।।

5.

बिन अनुशासन रे मना, सफल न होते काम ।
जीवन स्तर गिरने लगे, सके न कोई थाम ।।

6.

बात न जो यह जानता, वो है बड़ा अज्ञान ।
अनुशासन सम तप नहीं, सबसे बड़ा ये ध्यान ।।

7.

अनुशासन की डोर से, जो कोई बंध जाय ।
जीवन में प्रगति करे, मनचाहा वर पाय ।।

8.

कितने ही आये-गये, धरती पर इन्सान ।
अनुशासन में जो रहे, बनते वही महान ।।

9.

दुविधा में हैं वो पड़े, जो ना जाने राज़।
अनुशासन के मार्ग पर, मिले सफलता आज ।।

10.

सबको पीछे छोड़ कर, आगे बढ़ता जाय ।
जो मानव हर काम में ,अनुशासन अपनाय ।।

11.

अपने जीवन में करे, अनुशासन से प्यार ।
बुरे वक़्त से वो सदा, पा लेता है पार ।।

12.

अज्ञानी इस बात से, रहता है अनजान ।
अनुशासन से ही बने, एक अलग पहचान ।।

13.

काम आज का तू कभी, कल पर मत दे छोड़ ।
अनुशासन से आज ही, अपना रिश्ता जोड़ ।।

14.

अनुशासन में जो रहे, आगे बढ़ता जाय ।
समय कदर उसकी करे, सब कुछ ले वो पाय ।।

अनुशासन पर दोहे का विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-

अनुशासन पर दोहे के बारे में अपने विचार हम तक अवश्य पहुंचाएं।

पढ़िए अनुशासन से संबंधित ये बेहतरीन रचनाएं :-

धन्यवाद।

17 Comments

    1. स्वीटी जी इस ब्लॉग पर बहुत सी ऐसी कहानियां हैं जो जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। आप कहानियों वाले सेक्शन में प्रेरणादायक कहानियां पढ़ सकती हैं। धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *