Home » शायरी की डायरी » सफर शायरी | जिंदगी का सफ़र पर शायरी by संदीप कुमार सिंह

सफर शायरी | जिंदगी का सफ़र पर शायरी by संदीप कुमार सिंह

by Sandeep Kumar Singh
7 minutes read

जिन्दगी  एक सफ़र की तरह है जिसकी आखिरी मंजिल मौत है। लेकिन कई लोग इस सफ़र को शानदार तरीके से जीते हैं और कई लोग एक बोझ समझ कर। इस सफ़र में सबको बराबर का मौका मिलता है आगे बढ़ने का और खुद को साबित करने का। कुछ अपना मुकाम बना लेते हैं और कुछ गुमनाम रह जाते हैं। इसी क्रम में हम आपके लिए लाये हैं :- ”  सफर शायरी  “

सफर शायरी

सफर शायरी | जिंदगी का सफ़र पर शायरी by संदीप कुमार सिंह

1.
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,
रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र।

2.
वो जिंदगी में क्या आये
बदल गयी जिंदगी हमारी,
वरना
सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी
धीरे-धीरे।

3.
दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है।

4.
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन
अपने काबू में हर हालत रखना।

5.
मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं।

6.
रहेंगे दर्द जिंदगी में
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?

7.
उम्र बीत गयी लेकिन
सफ़र ख़त्म न हुआ,
इन अजनबी सी राहों में जो
खुद को ढूँढने निकला।

8.
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का।

9.
इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये।

10.
मत कर गुरूर खुद के वजूद पर
इक दिन न इसका नाम-ओ-निशां होगा,
कितना भी भाग लो मौत से लेकिन
सफ़र-ए-जिंदगी का यही आखिरी मुकाम होगा।

11.
मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो
सबका वहम टूट जाता है।

12.
सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही मुसाफिर है,
बेगाने हैं ये सब जो अपनापन जताते हैं,
छोड़ जाएँगे ये साथ इक दिन तेरा राहों में
वो जा आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं।

13.
सफ़र-ए-जिंदगी में
ग़मों की आंधियां भी जरूरी हैं,
खुदा की रहमतों का
वरना
यारों वजूद क्या होगा?

14.
तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा।

15.
न मंजिल ही मिलती है
न कारवां ही मिलता है,
जिंदगी के इस सफ़र में
न खुशियों का जहाँ मिलता है।

पढ़िए संदीप कुमार सिंह का शायरी संग्रह :- औकात पर शायरी

आपको हमारी ये सफर शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताये। अगर पसंद आई तो अपनी राय हमें बताये, और ये कविता शेयर करें। ऐसी और भी बेहतरीन कविताओं के अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज लाइक करे और हमारे ईमेल अपडेट में जुड़े। 

पढ़िए और भी शानदार शायरी :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

13 comments

Avatar
ASHISH JOSHI जुलाई 24, 2021 - 11:57 अपराह्न

सिर्फ कहूंगा क्या बात क्या बात क्या बात ????

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अगस्त 12, 2021 - 2:42 अपराह्न

धन्यवाद आशीष जी।

Reply
Avatar
Ajit Singh Poonia जनवरी 24, 2020 - 5:39 अपराह्न

आपकी सभी कविताएँ दिल को छू जाती है।
आपकी जिंदगी आपकी कविताओं की तरह हमेशा महकती रहे????????????????

Reply
Avatar
Nandlal Kumar अक्टूबर 30, 2019 - 10:44 अपराह्न

Nice

Reply
Avatar
Deepak kumar दिसम्बर 16, 2018 - 10:21 अपराह्न

Dil chhu liya aapne sir ????????

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh दिसम्बर 17, 2018 - 9:18 अपराह्न

धन्यवाद दीपक कुमार जी।

Reply
Avatar
Pk अप्रैल 27, 2018 - 7:42 पूर्वाह्न

Bahut achhi sayari

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 28, 2018 - 7:54 अपराह्न

Thanks PK…

Reply
Avatar
अजय राजपूत अप्रैल 5, 2018 - 6:39 पूर्वाह्न

आपका शायरी का कलैक्शन बहुत ही अच्छा था

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अप्रैल 5, 2018 - 10:36 पूर्वाह्न

धन्यवाद अजय राजपूत जी।

Reply
Avatar
HindIndia जनवरी 2, 2017 - 6:36 अपराह्न

नये साल के शुभ अवसर पर आपको और सभी पाठको को नए साल की कोटि-कोटि शुभकामनायें और बधाईयां। Nice Post ….. Thank you so much!! :) :)

Reply
Chandan Bais
Chandan Bais जनवरी 4, 2017 - 8:23 पूर्वाह्न

धन्यवाद HindIndia जी आपको भी बधाइयाँ..!

Reply
Avatar
Radhika जुलाई 22, 2021 - 9:43 अपराह्न

nice ok????????????????????

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.