रिश्तों पर कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

माँ पर कविता हिंदी में – माँ का प्यार | Maa Par Kavita In Hindi


मेरी माँ पर कविता में पढ़िए बचपन के उन दिनों के बारे में जब माँ हमें लोरी सुना कर सुलाया करती थी। ऐसा जादू बस माँ के पास ही होता है जो हमारी सारी चिंता मिटा कर हमें एक मीठी सी नींद में सुला देती है। धन्य हैं इस दुनिया की हर माँ जो अपने संतान के लिए अपने सुख-दुःख सब भुला देती है। बचपन के दिनों को याद करती हुयी और हमारी ओर से इस संसार की हर माँ को सलाम करती हुयी माँ पर कुछ पंक्तियाँ – माँ का प्यार।

माँ पर कविता – माँ का प्यार

1. मेरी माँ पर कविता हिंदी में:

माँ पर कविता हिंदी में - माँ का प्यार | Maa par kavita in hindi

एक थपकी नींद ले आती है, वो जब भी लोरी गाती है,
चेहरे के भाव को देखते ही, हर बात समझ वो जाती है।

मेरी नादानी, मेरी शैतानी, मेरी तोतली बातें बचकानी
देख के मेरे बचपन में ,वो अक्सर ही मुस्काती है,
बिगड़े जरा सी हालत तो, चिंता में वो पड़ जाती है,
देखभाल में अकसर मेरी, सारी रात बिताती है,

इक थपकी नींद ले आती है, वो जब भी लोरी गाती है,
चेहरे के भाव को देख के ही, हर बात समझ वो जाती है।

खुद भूखी रह जाती है, पर भूखा न मुझे सुलाती है,
वो खाली पेट बसर कर, मुझको भर पेट खिलाती है,
हैरान हूँ मैं वो पढ़ी नहीं है, अक्षरों से कभी वो लड़ी नहीं है,
न जाने कैसा जादू है, वो मेरी हर धड़कन पढ़ जाती है,

इक थपकी नींद ले आती है, वो जब भी लोरी गाती है,
चेहरे के भाव को देख के ही, हर बात समझ वो जाती है।

वो तपती धूप में छाया है, वो प्यार की पावन माया है,
माँ की महिमा को तो, खुद भगवान ने भी गाया है,
उसके आशीर्वाद से ही, हर दुःख तकलीफ मिट जाती है,
“माँ” की मौजूदगी से ही तो, घर में खुशियां आती हैं

इक थपकी नींद ले आती है, वो जब भी लोरी गाती है,
चेहरे के भाव को देख के ही, हर बात समझ वो जाती है।

  1. पढ़िए माँ पर कविता : मेरी भगवान है माँ

2. Maa par Kavita photos:

Mother’s day special gifts for Maa

indian gift for maa
maa ke liye gift
maa ke liye gift
gift for mom

3. Maa par Hindi Poem Audio:

4. माँ के लिए कविता हिंदी विडियो:

माँ पर कविता - एक थपकी नींद ले आती | Maa par kavita in hindi |Happy Mother's Day Poem On Mother
हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करे

आपको ये माँ पर कविता कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें आपके अनमोल विचारों की प्रतीक्षा रहेगी।

mothers day gifts for maa
Mother Day पर माँ को दीजिये खास तोहफा

क्लिक करें और पढ़ें ये बेहतरीन रचनाएँ :-

धन्यवाद।

14 Comments

  1. उत्तम सृजन जी। हार्दिक शुभकामनाएं आपको Apratimblog हेतु। हिमाचल प्रदेश से हूँ। क्या हम अपनी रचनाएं आपके ब्लॉग पर साझा कर सकते हैं। चंदेल साहिब। देवभूमि हिमाचल प्रदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *