प्रेम कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

मेरी चाहत पर कविता :- दिल की भावनाओं की कविता | Chahat Poetry In Hindi


एक प्रेमी द्वारा लिखी अपनी प्रेमिका के प्रति भावनाओं की कविता, मेरी चाहत पर कविता :-

मेरी चाहत पर कविता

मेरी चाहत पर कविता

तेरे चेहरे से लटकी लटों को
चाँद-तारों का गजरा लगा दूँ
तेरे दामन में खुशियों का मैं
इक हसीन सा पहरा लगा दूँ,
प्रेम के रंग को तेरे गुलबदन पर
हल्दी चन्दन सा गहरा लगा दूँ
भाये इक निगाह में जो तुझे
ऐसा कोई अब चेहरा लगा दूँ।

कजरारी तेरी इन अँखियों में
प्रेम का बहता मैं सैलाब लाऊं
मतवाले तेरे गुलाबी होठों को
इक महकता सा गुलाब बनाऊं,
विश्व सुंदरी का तेरे सर आज
मैं खूबसूरत सा ताज लगा दूँ
तुझे देख मेरी धड़कनें मचले
ऐसे सौंदर्य की साज लगा दूँ।

तू मुझमें कहीं ऐसे मिल जाए
मैं तुझमें कहीं ऐसे  घुल जाऊं
तू बस अब मेरी ही रहे होकर
मैं तुझ पर नई गजल बनाऊं,
समुंदर सी गहरी प्यास को मेरी
तेरी मोहब्बत का सहरा लगा दूँ
बनके तेरा हमसफर हमराही मैं
सर पर बन दूल्हा सेहरा लगा दूँ।

तेरी परछाई को भी अपना मैं
हरदम हमदम बनाना चाहूँ
हर दिन हर शाम को मैं अपनी
बस तेरे साथ ही सजाना चाहूँ,
तितलियों के जैसे रंगीनियाँ भर
खुद को कहीं तेरे इर्द गिर्द लगा दूँ।
तू बस हरजन्म मेरी ही होकर रहे
ऐसा मैं कोई प्रेम का दर्द लगा दूँ।

पढ़िए मोहब्बत को समर्पित यह कविताएं :-


harish chamoliमेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

‘ मेरी चाहत पर कविता ‘ के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

धन्यवाद।

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *