अन्य हास्य और व्यंग्य, हास्य

थोड़े कम महान लोगों के अनमोल विचार | Mahan Logo Ke Funny Vichar In Hindi


Mahan Logo Ke Funny Vichar In Hindi – जरूरी नहीं है हर बात महात्मा गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो । कुछ बातें और विचार साधारण लोगों के भी होते हैं। जिससे बे बन जाते हैं थोड़े महान लोग। आइये पढ़ें इन थोड़े कम महान लोगों के अनमोल विचार।

Mahan Logo Ke Funny Vichar In Hindi
थोड़े कम महान लोगों के अनमोल विचार

थोड़े कम महान लोगों के अनमोल विचार


अगर आपने अपनी शर्ट का पहला बटन गलत लगाया है।
तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे।

– घनश्याम टेलर


अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।
रोड का काम चल रहा हे।

– भंवरलाल ठेकेदार


जिंदगी में सिर्फ पाना ही सब कुछ नहीं होता।
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए।

– महादेव मिस्त्री


तुम मुझे खून दो।

मैं तुम्हे ३ बजे तक
रिपोर्ट दूंगा।’

–  गुप्ता पैथोलॉजीl


यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

-नगरपालिका


कलम में बहुत ताकत होती है, किसी के चुभो कर देखो।

– पढ़ा लिखा विद्यार्थी


अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें याद रहे सिर्फ प्रयास

– प्राइवेट कर्मचारी


तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख और उसके बाद?
नया साल

-न्यू इयर स्पेशल


मेरा इन्तजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है,
और मैं बैंकों से कर्जा ले रहा हूँ।

– विजय माल्या


इंसान को फल उसके कर्मों से नहीं
हमारी दुकान से मिलते हैं।

-रामलाल फल विक्रेता


दर्द दिलों के कम हो जाते
अगर समय रहते इलाज करवाते।

– हार्ट स्पेशलिस्ट


सब्र का फल मीठा होता है
और मीठा खाने से शुगर।
-ज्ञानी 420

अगर आपका वक़्त ख़राब चल रहा है तो
जल्दी अपनी घड़ी के सेल बदलें

-चोपड़ा वाच कंपनी


आपको यह ( Mahan Logo Ke Funny Vichar In Hindi) थोड़े कम महान लोगों के अनमोल विचार कैसे लगे? हमें कमेंट बॉक्स के मध्य से जरूर बताएं
पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग की कुछ अन्य हास्य रचनाएँ :-
धन्यवाद

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *