Home » शायरी की डायरी » गुरु पर शायरी | Guru Purnima Shayari In Hindi | Shayari On Guru

गुरु पर शायरी | Guru Purnima Shayari In Hindi | Shayari On Guru

by Sandeep Kumar Singh
4 minutes read

Guru Purnima Shayari In Hindi – माता-पिता हमें जन्म देते हैं। फिर भी उनसे महान अगर किसी को माना जाता है तो वो हैं गुरु। गुरु जिन्हें लोग आचार्य , अध्यापक और टीचर के नाम से भी जानते हैं। गुरु की महिमा इतनी अपरम्पार है कि उन्हें तो भगवान से भी बड़ा कहा गया है। इसका कारण शायद यह है कि भगवान् है इस बात का बोध भी गुरु ही करवाते हैं। इसीलिए अगर हमें जीवन के दुखों से मुक्ति पानी है और सही मार्ग पर चलना है तो जीवन में एक गुरु का होना बहुत जरूरी है। गुरु की ऐसी ही महानता को समर्पित है ( Shayari On Guru ) गुरु पर शायरी संग्रह।

Guru Purnima Shayari In Hindi
गुरु पर शायरी

गुरु पर शायरी

1.
तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा।


2.
वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे,
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे।


3.
वो नींव की भांति दबा रहे, खड़ी कर देता है मिसाल नई,
ले शिक्षा शिष्य बढ़े आगे, गुरु का रहता हाल वही।


4.
माँ-बाप ने हमको जन्म दिया, गुरु ने पढ़ना सिखाया है,
शिक्षा देकर हमको अपने जीवन में आगे बढ़ाया है।


5.
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है।


6.
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके क़दमों में एक दिन ये सारा जहान होता है।


7.
जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है,
गुरु के चरणों में जाने से सबका बड़ा पार हो जाता है।


8.
जो झुक जाता है उसके आगे, वो सबसे ऊपर उठ जाता है,
गुरु की छत्र छाया में, सबका जीवन सुधर जाता है।


9.
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है।


10.
जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से गुरु
अपना फर्ज निभाता है।


11.
नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
सागर से ज्ञान के भरा हुआ, बस वही गुरु कहलाता है।


12.
जीवन अपना कर अर्पण जो
देश को उन्नति की ओर बढ़ाता है,
रच देता जो इतिहास नए
वो समाज का भाग्य विधाता है।


13.
देता है जमाने को कई नाम
खुद वो गुमनाम ही रह जाता है,
गुरु में इतनी शक्ति होती है कि
ख़ामोशी में भी बहुत कुछ कह जाता है।


14.
बुरे वक्त में जो बनता सहारा है
दुनिया में बस एक वही हमारा है,
लोगों को प्यारे होंगे महबूब उनके
हमें तो हमारा गुरु प्यारा है।


15.
विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं,
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है।

गुरु पर शायरी ( Guru Purnima Shayari In Hindi ) का विडियो यहाँ देखिये :-

गुरु पर शायरी ( Guru Purnima Shayari In Hindi ) संग्रह के बारे में अपने विचार हम तक जरूर पहुंचाएं।

पढ़िए गुरु से संबंधित अन्य बेहतरीन रचनाएँ :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

7 comments

Avatar
Nirmal Kumar जुलाई 3, 2023 - 3:34 अपराह्न

Bhot acha lga pad kr ye line 🙏 🙏guru purnima ki hardik shubhkamnaen

Reply
Avatar
मनोज KUMAR सितम्बर 4, 2022 - 4:14 अपराह्न

आप भी किसी सायर की गजल बने होते ,गुरु के चरणों में चढने वाले फूल कमल बने होते

आप सराहनीय है

Reply
Avatar
Kajal जुलाई 12, 2022 - 9:41 अपराह्न

Kajal amit triphathi standerd 9th

Reply
Avatar
सुंदर अगस्त 2, 2021 - 12:23 पूर्वाह्न

बहुत शानदार रचनाएं ????अगर मैं इनका कहीं उपयोग करूंगा तो आपको और आपके ब्लॉग को क्रेडिट अवश्य दूंगा ।????

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh अगस्त 12, 2021 - 2:44 अपराह्न

कृपया बिना अनुमति के कहीं भी प्रयोग न करें।

Reply
Avatar
मोहित गुजराती जनवरी 17, 2019 - 8:49 अपराह्न

बहूत खूब लिखा है आपने तो इस तरह से तैयार किया गया है कि कोई जवाब नहीं

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जनवरी 21, 2019 - 8:03 अपराह्न

धन्यवाद मोहित गुजराती जी….

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.