Home » कहानियाँ » मनोरंजक कहानियाँ » बेवकूफ गधे की कहानी – पंचतंत्र की प्रेरक कहानियां | PanchTantra Ki kahani

बेवकूफ गधे की कहानी – पंचतंत्र की प्रेरक कहानियां | PanchTantra Ki kahani

by Sandeep Kumar Singh
7 minutes read

( Murkh Gadhe Ki Kahani ) संस्कृत की नीतिकथाओं में पंचतंत्र का पहला स्थान है। इसके रचयिता आचार्य विष्णु शर्मा हैं। पंचतंत्र में मनुष्यों के साथ-साथ कई कहानियों में पशु-पक्षियों को भी कहानी का पात्र बनाया गया है। ये शिक्षाप्रद कहानियां हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ज्ञान भरी बातें सिखाती हैं। इसी पंचतंत्र की प्रेरक कहानियां में से हम आपके लिए लेकर आये हैं एक बेवकूफ गधे की कहानी । जैसे दुनिया में कई लोग दूसरों की बातों में आ जाते हैं और अपना नुकसान करवा लेते हैं उसी तरह इस कहानी का एक पात्र गधा भी ऐसी ही परिस्थिति का शिकार होता है। आइये पढ़ते हैं पंचतंत्र की प्रेरक कहानियां :- ” बेवकूफ गधे की कहानी ।”


बेवकूफ गधे की कहानी

बेवकूफ गधे की कहानी - पंचतंत्र की प्रेरक कहानियां

एक जंगल में एक शेर रहता था। वो अब कुछ बूढा हो चुका था। वो अकेला ही रहता था। कहने को वो शेर था लेकिन उसमें शेर जैसी कोई बात ना थी। अपनी जवानी में वो सारे शेरों से लडाई में हार चुका था। अब उसके जीवन में उसका एक दोस्त एक गीदड़ ही था। वो गीदड़ अव्वल दर्जे का चापलूस था। शेर को ऐसे एक चमचे की जरुरत थी। जो उसके साथ रहता और गीदड़ को बिना मेहनत का खाना चाहिए था।

एक बार शेर ने एक सांड पर हमला कर दिया। सांड भी गुस्से में आ गया। उसने शेर को उठा कर दूर पटक दिया। इस से शेर को काफी चोट आई। किसी तरह शेर अपनी जान बचा कर भागा। जान तो बच गयी लेकिन जख्म दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे थे। जख्मों और कमजोरी के कारण शेर कई दिन तक शिकार ना कर सका और अब भूख से शेर और गीदड़ की हालत ख़राब होने लगी।

“देखो मैं जख्मी होने के कारण शिकार करने में असमर्थ हूँ। तुम जंगल में जाओ और किसी मुर्ख जानवर को लेकर आओ मैं यहाँ झाड़ियों के पीछे छिपा रहूँगा और उसके आने पर उस पर हमला कर दूंगा। तब हम दोनों के खाने का इंतजाम हो जाएगा।” शेर ने भूख से ना रहे जाने पर कहा। गीदड़ ने उसकी आज्ञा के अनुसार एक मुर्ख जानवर की तलाश करने के लिए निकल पड़ा।

जंगल से बाहर जाकर उसने देखा एक गधा सूखी हुयी घास चर रहा था। गीदड़ को वो गधा देखने में ही मूर्ख लगा।
गीदड़ उसके पास गया और बोला,

“नमस्कार चाचा, कैसे हो? बहुत कमजोर हो रहे हो। क्या हुआ?”
सहानुभूति पाकर गधा बोला,
“नमस्कार, क्या बताऊँ मैं जिस धोबी के पास काम करता हूँ। वह दिन भर काम करवाता है। पेट भर चारा भी नहीं देता।”
“तो चाचा तुम मेरे साथ जंगल में चलो। वहां बहुत हरी-हरी घास है। आप की सेहत भी अच्छी हो जाएगी।”
“अरे! नहीं मैं जंगल नहीं जाऊंगा। वहां मुझे जंगली जानवर खा जाएँगे।”
“चाचा, तुम्हें शायद पता नहीं चला। जंगल में एक बगुले भगत जी का सत्संग हुआ था। तब से जंगल के सारे जानवर शाकाहारी हो गए हैं।”
गधे को फंसाने के लिए गीदड़ बोला, सुना है पास के गाँव से अपने मालिक से तंग होकर एक गधी भी जंगल में रहने आई है। शायद उसके साथ तुम्हारा मिलन हो जाए।”

इतना सुन गधे के मन में एक ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। वह गीदड़ के साथ जाने के लिए राजी हो गया। गधा जब गीदड़ के साथ जंगल में पहुंचा तो उसे झाड़ियों के पीछे शेर की चमकती हुयी आँखें दिखाई दीं। उसने आव देखा ना ताव। ऐसा भागना शुरू किया कि जंगल के बहार आकर ही रुका।

यह भी पढ़े- दौड़ के बाद – A Moment That Changed The Decision | हिंदी कहानी

“भाग गया? माफ़ करना दोस्त इस बार मैं तैयार नहीं था। तुम दुबारा उस बेवक़ूफ़ गधे को लेकर आओ। इस बार कोई गलती ना होगी।”
गीदड़ एक बार फिर उस गधे के पास गया। उसे मानाने के लिए गीदड़ ने मन में नई योजना बनायी,
“अरे चाचा, तुम वहां से भाग क्यों आये?”

“भागता ना तो क्या करता? वहां झाड़ियों के पीछे शेर बैठा हुआ था। मुझे अपनी जान प्यारी थी तो भाग आया।”
“हा हा हा… अरे वो कोई शेर नहीं वो गधी थी जिसके बारे में मैंने आपको बताया था।”
“लेकिन उसकी तो आंखें चमक रहीं थी।”
“वो तो उसने जब आपको देखा तो ख़ुशी के मारे उसकी आँखों में चमक आ गयी। वो तो आपको देखते ही अपना दिल दे बैठी और आप उस से मिले बिना ही वापस दौड़ आये।”

गधे को अपनी इस हरकत पर बहुत पछतावा हुआ। वह गीदड़ कि चालाकी को समझ नहीं पा रहा था। समझता भी कैसे आखिर था तो गधा ही। वो गीदड़ की बातों में आकर फिर से जंगल में चला गया। जैसे वो झाड़ियों के पास पहुंचा। इस बार शेर ने कोई गलती नहीं कि और उसका शिकार कर अपने भोजन का जुगाड़ कर लिया।

मित्रों कहते हैं जब तक इन्सान को ठोकर नहीं लगती उसे अक्ल नहीं आती। इस लिए ठोकर खाना अच्छी बात है। लेकिन एक ही पत्थर से बार-बार ठोकर खाना बेवकूफी की निशानी होती है। जैसा की गधे ने किया। आज के जीवन में हमे होशियारी से रहना चाहिए नहीं तो इस जंगल में बहुत से गीदड़ हमसे अपना काम निकलवाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए सदैव सतर्क रहे, सुरक्षित रहें।

पढिये- गलतियों से सीख :- The lesson from mistakes | सीख देती हिंदी कहानी


आपको ये कहानी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताये और अपने दोस्तों के साथ भी फेसबुक के माध्यम से शेयर करें।

पढ़िए गधों से संबंधित 2 मजेदार कहानियां :-

धन्यवाद

आपके लिए खास:

2 comments

Avatar
nikhil जून 4, 2018 - 10:43 अपराह्न

Ek no baap

Reply
Avatar
उमाशंकर सिंह अप्रैल 19, 2018 - 12:59 अपराह्न

इसे एक कमेंट के साथ ट्वीट किया है

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.