Home » रोचक जानकारियां » मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि | Largest Gland In Human Body In Hindi

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि | Largest Gland In Human Body In Hindi

by Sandeep Kumar Singh
3 minutes read

Largest Gland In Human Body In Hindi मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है? ( Manav Sharir Ki Sabse Badi Granthi ) लेकिन उस से पहले आइये हम ये जानते हैं कि ग्रंथि क्या होती है?

What Is Gland
ग्रंथि क्या है ?

ग्रंथि ( Gland ) एक अंग है जो शरीर में विशिष्ट कार्य करने वाले पदार्थों का उत्पादन करता है और उन्हें निकाल देता है। । एक ग्रंथि एक या एक से अधिक पदार्थ बनाती है, जैसे हार्मोन, पाचक रस, पसीना, आँसू, लार या दूध।

Types Of Gland
ग्रंथि के प्रकार

ग्रंथि दो प्रकार की होती हैं – 1. बहिःस्रावी ग्रंथि ( Exocrine Gland ) 2.  अंतःस्रावी ग्रंथि ( Endocrine Gland )

  • बहिःस्रावी ग्रंथियां पदार्थों को एक वाहिनी ( Duct ) द्वारा शरीर के बाहर छोड़ती हैं।
  • अंतःस्रावी ग्रंथियां पदार्थों को सीधे रक्तप्रवाह ( Bloodstream ) में छोड़ती हैं।

Manav Sharir Ki Sabse Badi Granthi
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि

Largest Gland In Human Body In Hindiयकृत या जिगर या कलेजा ( Liver ) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है। यह पाचन तंत्र ( Digestive System ) का एक अंग है जो केवल कशेरुकियों ( Vertebrates ) में पाया जाता है यह विभिन्न चयापचयों ( Metabolites ) को डिटॉक्सीफाई करता है, प्रोटीन को संश्लेषित करता है और पाचन और विकास के लिए आवश्यक जैव रासायनिक ( Biochemicals ) पैदा करता है। माना जाता है कि यकृत शरीर में 500 अलग-अलग कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है, आमतौर पर अन्य प्रणालियों और अंगों के साथ मिलकरकार्य करता है।

लीवर एक महत्वपूर्ण अंग है जो शरीर के लगभग हर दूसरे अंग को सहारा देता है। मनुष्यों में, यह पेट के ऊपर दाहिने हिस्से में डायाफ्राम के नीचे स्थित होता है। ऊपर से देखने पर लीवर मोटे तौर पर दो भागों में दिखता है – एक दायां और एक बायां लोब – और नीचे से देखने पर यह चार भाग में नज़र आता है।

मानव जिगर का वजन लगभग 1500 ग्राम होता है।

” मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि ” जानकारी आपको कैसी लगी? अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। ” मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि ” जैसे अन्य लेख पाने के लिए पढ़ते रहें अप्रतिम ब्लॉग।

पढ़िए ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियां :-

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.