15 अगस्त 1947, जिस दिन भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुयी थी। इस बात की ख़ुशी को आज तक मनाया जाता है। जब-जब यह दिवस आता हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना हिलोरे मरने लगती है। दिन तो उस दिन भी हर रोज की भांति ही निकलता है लेकिन आजादी का नाम जुड़ जाने से सब कुछ देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नज़र आता है। आइये पढ़ते हैं उसी स्वतंत्रता दिवस को समर्पित देशभक्ति स्वतंत्रता दिवस पर कविता :-
स्वतंत्रता दिवस पर कविता

आजादी की नई भोर जब
पूरब से मुस्काई,
दमक उठा धरती का कण कण
मन में खुशियाँ छाई।
भारत माँ आजाद हो गई
मुक्ति दुःखों से पाई,
काट गुलामी की बेड़ी को
फिर से ली अँगड़ाई।
लेकिन आजादी की कीमत
हमने बड़ी चुकाई,
कितनों ने ही इसको पाने
अपनी जान गँवाई।
अंग्रेजों ने जाते जाते
ऐसी आग लगाई,
टुकड़े-टुकड़े देश हो गया
लड़े परस्पर भाई।
पड़े नहीं अब नव विकास पर
फिर काली परछाई,
संप्रदाय भाषा भेदों की
सब मिल पाटें खाई।
आजादी ही खुशहाली की
करती है अगवाई,
रक्षा इसकी करें सभी जन
बनकर एक इकाई।
पढ़िए :- देश प्रेम पर छोटी कविता ‘ भारत का हर लाल कह रहा ‘
‘ स्वतंत्रता दिवस पर कविता ‘ के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ blogapratim@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
धन्यवाद।
JainGuru ke liye sayari beje