रिश्तों पर कविताएँ, हिंदी कविता संग्रह

Raksha Bandhan Par Kavita | रक्षाबंधन पर कविता | Rakhi Par Kavita In Hindi


Raksha Bandhan Par Kavita – रक्षाबंधन, भाई और बहन के प्रेम को दिखाता एक पवित्र पर्व। एक ऐसा पर्व जो कई भावनाओं को समाहित किये हुए है। ये राखी सरहद पर जाती है, ये राखी बहनें मायके लेकर जाती हैं, ये राखी देश-परदेस में सफ़र करती है। और ये सिर्फ रेशम का धागा ही नहीं होता बल्कि भाई और बहन के प्यार का प्रतीक होता है। इन्हीं भावनाओं को समेटे हुए एक कविता आप के लिए हम लेकर आये हैं। तो आइए पढ़ते हैं रक्षाबंधन पर कविता  :-

Raksha Bandhan Par Kavita
रक्षाबंधन पर कविता

Raksha Bandhan Par Kavita |

रेशम के धागे में समेटे
भाई बहन का प्यार,
पूरे एक बरस में आता
राखी का त्यौहार।

बाजारों में बिकती राखी
नहीं मोल कोई इस रिश्ते का
बहन का अहुदा माँ समान है
भाई का है फरिश्ते का,
कभी बनती बहुत आपस में
कभी होती है तकरार
पूरे एक बरस में आता
राखी का त्यौहार।

जब भाई सरहद पर होता
तो राखी चिट्ठी में जाती है
कब जाओगे बहन से मिलने
यही सवाल उठाती है,
कैसे बताए भाई बहन को
पूरा भारत उसका परिवार
पूरे एक बरस में आता
राखी का त्त्यौहार।

ससुराल से बहनें मायके जाएं
भाई की कलाई राखी से सजाएं
मुंह करवाकर मीठा उनका
माथे पर उनके तिलक लगाएं,
बदले में भाई से पाती
सुंदर-सुंदर से उपहार
पूरे एक बरस में आता
राखी का त्यौहार।


Rakhi Special Store:


 

रिश्ते कई हैं दुनिया में
पर ये रिश्ता कुछ खास है
राखी के धागों संग बंधता
हाथों पर विश्वास है
बहन की खुशियों की खातिर
भाई जान भी देता वार
पूरे एक बरस में आता
राखी का त्यौहार।

रेशम के धागे में समेटे
भाई बहन का प्यार,
पूरे एक बरस में आता
राखी का त्यौहार।

राखी, गिफ्ट, मिठाइयाँ, राखी स्टोर में जाए

इस कविता का विडियो यहाँ देखें :-

Raksha Bandhan Par Kavita | Happy Rakshabandhan Poem In Hindi | रक्षाबंधन पर कविता Rakhi Par Kavita

रक्षाबंधन पर कविता ( Raksha Bandhan Par Kavita ) आपको कैसी लगी ?  इस कविता के बारे में अपने विचार हम तक कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर पहुंचाएं।

पढ़िए रक्षाबंधन से संबंधित ये रचनाएं :-

धन्यवाद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *