Home » हिंदी कविता संग्रह » प्रेरणादायक कविताएँ » ऋतुओं पर कविता | Poem On Seasons In Hindi | Ritu Par Kavita

ऋतुओं पर कविता | Poem On Seasons In Hindi | Ritu Par Kavita

by Sandeep Kumar Singh
3 minutes read

Poem On Seasons In Hindi – हम अपने जीवन काल में हर वर्ष भिन्न-भिन्न प्रकार की ऋतुएँ देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये ऋतुएँ हमें हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य ज्ञान भी प्रदान करते हैं। कुदरत के करिश्मे से मैंने भी कुछ सबक सीखे हैं। जो मैं अपनी इस कविता के माध्यम से आप तक पहुँचाना चाहूँगा। इस कविता में आप पढेंगे कि कैसे अलग-अलग ऋतुएं हमें अलग-अलग ज्ञान देती हैं जिसे अपने जीवन में धारण कर अपना जीवन बदल सकते हैं। तो आइये पढ़ते हैं ‘ ऋतुओं पर कविता ‘  :-

Poem On Seasons In Hindi
ऋतुओं पर कविता

ऋतुओं पर कविता

ऋतुएं आती जाती हैं
जीवन का पाठ सिखाती हैं,
परिवर्तन ही जीवन है
बात ये हमें बताती हैं
ऋतुएं आती जाती हैं
जीवन का पाठ सिखाती हैं।

सबसे पहले बसंत जो आये
रंग बिरंगे फूल खिलाये
महका के सारी बगिया को
कुदरत अपने रंग दिखाए,
इसी तरह बन जाओ तुम भी
फिर हासिल कर सकते हो कुछ भी
हुनर को अपने काम में लाओ
फिर दुनिया में तुम छा जाओ,
जो सब के मन को भा जाए
वही विजय कहलाती है
ऋतुएं आती जाती हैं
जीवन का पाठ सिखाती हैं।

फिर है ऋतू बरखा की आती
धूप से मारों को है बचाती
करती है ये बात निराली
चारों ओर करे हरियाली,
जीवन में जब इसी तरह से
बुरा वक़्त कभी आता है
कोशिश कर लो तुम कितनी भी
लेकिन वो दूर न जाता है,
मिलती हैं खुशियाँ फिर इक दिन
मेहनत अपनी रंग लाती है
ऋतुएं आती जाती हैं
जीवन का पाठ सिखाती हैं।

इसके बाद जो पतझड़ आये
खूबसूरती फिर उड़ जाए
बेरंग हो जाती है धरती
रहती न है किसी की हस्ती,
काहे का तू करे गुमान
आखिर जाना है श्मशान
कर्म करो कुछ ऐसे
तुमको याद करे ये सारा जहान,
मिट जाता है जीवन और
औकात धरी रह जाती है
ऋतुएं आती जाती हैं
जीवन का पाठ सिखाती हैं।

सर्दियों का फिर आता मौसम
खुद को रखना पड़ता है गरम
चाहने से ये दूर न जाए
बचने का करना पड़ता उपाय,
मुसीबत जब कोई सिर पे पड़ी हो
मिलता न हो कोई हल
सबर और संतोष से फिर
अपना काटो तुम पल-पल,
परेशानी है दूर हो जाती
समय के साथ जब ये जाती है
ऋतुएं आती जाती हैं
जीवन का पाठ सिखाती हैं।

इसी सीख से अब तुम सब
जीवन अपना जिया करो
फल की इच्छा न करके
मेहनत तुम सब किया करो,
ऋतुओं की भांति है जीवन
कि ये ऋतुएं अपनी साथी हैं
ऋतुएं आती जाती हैं
जीवन का पाठ सिखाती हैं।

पढ़िए :- गर्मी के मौसम पर कविता

आशा करता हूँ कि आपको यह कविता ‘ ऋतुओं पर कविता ‘ ( Poem On Seasons In Hindi ) पसंद आई होगी और साथ ही आपने बदलती ऋतुओं के माध्यम से अपने जीवन को भी जोड़ कर देखा होगा। तो आपके मन में जो भी विचार आये हों उन्हें झट से कमेंट बॉक्स में लिख दीजिये।

पढ़िए अलग-अलग मौसमों पर कावितएं :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

2 comments

Avatar
Sheetal C फ़रवरी 15, 2021 - 8:27 अपराह्न

Can I please use the first paragraph of the poem in a book on seasons I am writing and give u the credit below the lines?

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh फ़रवरी 15, 2021 - 8:59 अपराह्न

Sure You can use it… But please mention the blog's name ( Apratimblog ) also….

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.