Home » रोचक जानकारियां » सोशल नेटवर्किंग साइट्स ( Social Networking Sites ) बेसिक जानकारी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स ( Social Networking Sites ) बेसिक जानकारी

by Sandeep Kumar Singh
9 minutes read

आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स ( social networking sites ) का ज़माना है। हर व्यक्ति किसी न किसी साधन से एक दूसरे से जुड़ा रहता है। इन साधनों में मुख्यतः फेसबुक (Facebook ), व्हाट्सएप्प ( Whatsapp ), ट्विटर ( Twitter ), गूगल ( Google ), यूट्यूब ( Youtube ) आदि से सभी लोग भली भांति परिचित हैं।

लेकिन इस भागती दौड़ती दुनिया में ही किसी को पता हो कि इन सब को किसने, कब और कहाँ बनाया। इसलिए हम आपके लिए कुछ प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बेसिक जानकारी लाये है।

सोशल नेटवर्किंग साइट्स – Social Networking Sites

सोशल नेटवर्किंग साइट्स ( Social Networking Sites )

१. फेसबुक ( Facebook )

facebook logo

मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (CEO) – मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg)

संस्थापक (Founder) – मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg)

मुख्यालय (Headquarter) – मेनलो पार्क, कैलीफोर्निया ( Menlo Park, California, U.S.)

स्थापित हुयी (Founded) – 4 फरवरी, 2004

वेब पता – www.facebook.com

उपयोगकर्ता (Users) –  2,28,00,00,000


2. व्हाट्सएप्प ( Whatsapp )

whatsapp

मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (CEO) – क्रिस डेनिअल्स (Chris Daniels)

संस्थापक (Founder) – जेन कूम और ब्रायन एक्टन (Jan Coum and Brian Action)

मुख्यालय (Headquarter) – माउंटेन व्यू कैलिफ़ोर्निया (Mountain View, California, US)

स्थापित हुयी (Founded) – फ़रवरी 24, 2009

वेब पता – www.whatsapp.com


3. ट्विटर ( Twitter )

twitter

मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (CEO) – जैक डोरसे (Jack Dorsey)

संस्थापक (Founder) – Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, Evan Williams

मुख्यालय (Headquarter) – सन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया (San Francisco, California, U.S)

स्थापित हुयी (Founded) – मार्च 21, 2006

वेब पता – www.twitter.com

उपयोगकर्ता (Users) – 645,750,000

4. गूगल प्लस (Google+)

मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (CEO) – सुन्दर पिचाई (Sundar Pichai)

संस्थापक (Founder) – लैरी पेज (Larry Page), सेर्गे ब्रिन (Sergey Brin)

मुख्यालय (Headquarter) – गूगलप्लेक्स माउंटेन व्यू कैलिफ़ोर्निया (Googleplex, Mountain View,California)

स्थापित हुयी (Founded) – दिसम्बर 15, 2011

वेब पता – plus.google.com

उपयोगकर्ता (Users) – 33,00,00,000


5. लिंक्डइन (LinkedIn)

linkedin

मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (CEO) – जेफ्फ वेइनेर (Jeff Weiner)

संस्थापक (Founder) – Reid Hoffman, Allen Blue, Konstantin Guericke,
Eric Ly), Jean-Luc Vaillant

मुख्यालय (Headquarter) – माउंटेन व्यू कैलिफ़ोर्निया (Mountain View, California, U.S)

स्थापित हुयी (Founded) – दिसम्बर 14, 2002

वेब पता – www.linkedin.com

उपयोगकर्ता (Users) – 50,00,00,000

पढ़िए- सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्रभाव | फेसबुकियो पर व्यंग्य बाण

जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। अगर आपके मन में इस जानकारी को लेकर कोई प्रश्न हैं तो हम तक जरूर पहुंचाएं। हम उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

पढ़िए अप्रतिम ब्लॉग पर ये रोचक जानकारियां :- 

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.