Home » हिंदी कविता संग्रह » गर्मी पर कविता :- गर्मी का मौसम है आया और ओ सूरज भगवान्

गर्मी पर कविता :- गर्मी का मौसम है आया और ओ सूरज भगवान्

by Sandeep Kumar Singh
5 minutes read

बसंत की सुहानी ऋतू के बाद जब ग्रीष्म ऋतू आती है तो हाल बेहाल हो जाता है। फिर तो बस सब गर्मी को कोसना शुरू कर देते हैं। चारों तरफ गर्मी से पीड़ित लोग और सिर के ऊपर सूरज भगवान् का प्रकोप। तो आइये ऐसी ही गर्मी की कुछ बातें जानने के लिए ‘ गर्मी पर कविता ‘।

गर्मी पर कविता

गर्मी पर कविता

1. गर्मी का मौसम है आया

गर्मी का मौसम है आया
सबको इसने बहुत सताया,
आसमान से आग है बरसे
सूरज ने फैलाई माया।

कूलर, पंखे, ए.सी. चलते
दिन भी न अब जल्दी ढलते,
पल भर में चक्कर आ जाते
थोड़ी दूर जो पैदल चलते।

जून का है जो चढ़े महीना
टप टप टप टप बहे पसीना,
खाने का कुछ दिल न करता
मुश्किल अब तो हुआ है जीना।

सूखा है जल नदियों में
पंछी है प्यासा भटक रहा,
कहीं छाँव न मिलती है उसको
देखो खम्भे पर लटक रहा।

कुल्फी वाला जब आता है
हर बच्चा शोर मचाता है,
खाते हैं सब बूढ़े बच्चे
दिल को ठंडक पहुंचाता है।

सूनी गलियां हो जाती हैं
जब सूर्या शिखर पर होता है,
रात को जब बली गुल हो
तो कौन यहाँ पर सोता है?

न जाने ये है कहाँ से आया
हमने तो इसको न बुलाया,
परेशान इससे सब हैं
ये किसी के भी न मन को भाया।

 

गर्मी का मौसम है आया
सबको इसने बहुत सताया,
आसमान से आग है बरसे
सूरज ने फैलाई माया।

पढ़िए :- सुबह की प्रेरणादायक कविता :- हर सुबह नयी शुरुआत है


2. ओ सूरज भगवान्

ओ सूरज भगवान क्यों करते परेशान
इतने गरम क्यों होते कि निकले सबकी जान,
क्यों तरस न हम पर करते
हम पल-पल गर्मी में मरते
गलियाँ सूनी पड़ जातीं
जब तुम हो शिखर पर चढ़ते,
राहत कैसे हम पायें
कुछ देदो हमको ज्ञान
ओ सूरज भगवान क्यों करते परेशान
इतने गरम क्यों होते कि निकले सबकी जान।

जो बिजली चली जाती पल में गीले हो जाते
फिर काम न होता कोई सब लोग ढीले हो जाते
कभी गलती से जो मौसम बदले
पाकर बारिश का पानी फिर सब छैल छबीले होते,
पर जब रूप दिखाते अपना
दुविधा में पड़ता सारा जहान
ओ सूरज भगवान क्यों करते परेशान
इतने गरम क्यों होते कि निकले सबकी जान।

पढ़िए :- गर्मी का मौसम – गर्मी के मौसम पर रोचक निबंध

आपको ये गर्मी पर कविता कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दें।

पढ़िए सर्दी और गर्मी पर और भी सुंदर रचनाएं :-

धन्यवाद।

आपके लिए खास:

6 comments

Avatar
Lalisa manoban जून 6, 2022 - 5:13 पूर्वाह्न

2 one is not much good and 1st one is little good its ok lines nikaal nikaal ke likh lenge ham legend h 🙈🙊

Reply
Avatar
AJAY YADU मई 10, 2022 - 1:54 अपराह्न

Your poems are very good but I have a request that from next time make small and give many options to write ✍️ and please 🥺 don't say no…

Reply
Avatar
Aarti Chugh जनवरी 10, 2022 - 8:59 अपराह्न

Bahut Badiya

Reply
Avatar
Chandrashekhar सितम्बर 25, 2019 - 11:16 अपराह्न

Please मौसम की मार पर एक कविता जरूर लिखे।

Reply
Avatar
Pooja Gupta जून 7, 2018 - 4:49 अपराह्न

Please can you make a small poem garmi
ka mausam aaya

Reply
Sandeep Kumar Singh
Sandeep Kumar Singh जून 7, 2018 - 6:41 अपराह्न

Yes why not.. but is it a demand or request?

Reply

Leave a Comment

* By using this form you agree with the storage and handling of your data by this website.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.